इस तानाशाह के राज में खुश थी जनता, मिलती थी मुफ्त बिजली और बिना ब्याज लोन

By: Ankur Thu, 20 Feb 2020 10:27:34

इस तानाशाह के राज में खुश थी जनता, मिलती थी मुफ्त बिजली और बिना ब्याज लोन

जब भी किसी तानाशाह का नाम आता हैं तो यही विचार आता हैं कि वह उस क्षेत्र की जनता पर बहुत अत्याचार करता होगा। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे तानाशाह के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपनी जनता को मुफ्त बिजली और बिना ब्याज लोन दिया था। हम बात कर रहे हैं लीबिया के पूर्व शासक मुअम्मर गद्दाफी की। गद्दाफी ने अपने राज में यह तय कर दिया था कि लीबिया के हर नागरिक को उसका खुद का घर देना सरकार की जिम्मेदारी है। कहा जाता है कि गद्दाफी ने कसम खाई थी कि जब तक देश के हर व्यक्ति को उसका खुद का घर नहीं मिल जाता, तब तक वो भी अपने माता-पिता के लिए घर नहीं बनवाएगा।

डेथ एनिवर्सरी पर लोगों ने बड़े चाव से खाया 'डेड बॉडी' केक, वीडियो वायरल

घरवालों के खिलाफ जाकर लड़की ने रचाई बॉयफ्रेंड संग शादी, 12 घंटे बाद टूटी

weird news,weird information,muammar gaddafi,libya dictator,interesting facts ,अनोखी खबर, अनोखी जानकारी, मजेदार तथ्य, लीबिया के तानाशाह, मुअम्मर गद्दाफी

लीबिया का तानाशाह बनने के बाद गद्दाफी ने अपना खुद का बैंक खोल लिया था। इस बैंक की सबसे बड़ी सुविधा ये थी कि देश के लोगों को लोन लेने पर ब्याज नहीं देना पड़ता था, सिर्फ उन्हें ली हुई लोन की रकम ही चुकानी पड़ती थी। कहते हैं कि लीबिया में शादी करने वाले हर जोड़े को गद्दाफी की तरफ से 50 हजार डॉलर यानी करीब 35 लाख रुपये दिए जाते थे। इसके अलावा यहां बच्चों के जन्म के समय भी महिला और उसके बच्चे को करीब तीन लाख रुपये दिए जाते थे।

मुअम्मर गद्दाफी को 'कर्नल गद्दाफी' के नाम से भी जाना जाता था। उसने लीबिया पर करीब 42 साल तक राज किया, लेकिन साल 2011 में 20 अक्तूबर को गद्दाफी को सिर्त शहर में एक संदिग्ध सैन्य हमले में मार गिराया गया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com