दिवाली बोनस के नाम पर ड्राय फ्रूट्स-मिठाई मिलने से परेशान हैं निजी कंपनियों के कर्मचारी, सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है दर्द
By: Priyanka Maheshwari Thu, 12 Nov 2020 2:34:07
दिवाली (Diwali 2020) पर तोहफे का इंतजार तो सभी को रहता है। अपने मन में ऐसी ही आस लिए होता है निजी और सरकारी कंपनी का कर्मचारी। हालाकि, हर साल निजी कंपनी के कर्मचारी को गिफ्ट के नाम पर ड्राय फ्रूट्स और मिठाई मिलती है। कंपनी के इस रवैये का मजाक उड़ाने के लिए सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स ने मीम्स (Memes) बनाए है जो इस समय तेजी से वायरल हो रहे है। खास बात है कि मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत कुछ राज्य सरकारों ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली की बोनस देने का फैसला किया है वहीं, सरकारी नौकरी कर रहे केंद्र के कर्मचारियों को प्री रुपे कार्ड के जरिए 10 हजार रुपए का फेस्टिवल एडवांस दिए जाने की घोषणा हो चुकी है। इतना ही नहीं इस कार्ड का खर्च भी सरकार खुद ही उठाएगी। कर्मचारी को इस रकम के लिए कोई ब्याज नहीं देना है और 10 किस्तों में चुकाना है।
Employees - Diwali bonus ke bare mai kya socha hai sor?
— Rohan Sharma (@memerlaunda1) November 10, 2020
Le their boss - pic.twitter.com/uqsi0ME0I8
अब इन हालातों से खुद को जोड़कर देख रहे निजी कंपनी के कर्मचारी अपने दिवाली गिफ्ट को लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं। इंटरनेट और सोशल मीडिया पर हमें ऐसे ही कुछ यूजर्स मिले, जो सरकारी और निजी कंपनियों से मिलने वाले बोनस और गिफ्ट की तुलना कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने फिल्मी डायलॉग की मदद ली है।
— Mr.Sarcastic (@MrKavi_dev) November 8, 2020
Types Of #Diwali Bonus.. pic.twitter.com/A9rpipI3vp
— Sarcastic_Sanket (@SanKi_Baaat) November 7, 2020
खास बात है कि कंपनियां भी बुरे दौर से गुजर रही है। क्योंकि हम पहले ही साल 2020 का 90 फीसदी हिस्सा कोरोना वायरस महामारी के डर में गुजार चुके हैं। ऐसे भी कई कर्मचारी हैं, जिन्होंने इस महामारी के कारण अपनी नौकरियां तक गंवा दी हैं। वहीं, कई कंपनियां की माली हालत इतनी खस्ता हो गई कि उन्हें काम बंद करना पड़ा।
ये भी पढ़े :
# इस होटल की पांचवीं मंजिल पर छिपा हैं गहरा राज, लिफ्ट में 5th फ्लोर पर जाने का बटन ही नहीं
# हेलमेट नहीं पहनने पर पुलिस ने थमाया सब्ज़ीवाले को 2 मीटर लंबा 42,500 रुपये का चालान
# इस जोड़े की शादी भी रही थी सुर्ख़ियों में और अब तलाक बना चर्चा का विषय
# 7500 करोड़ रुपये की बैंक डकैती, ट्रकों में भरकर ले जाया गया था पैसा
# क्या हैं पेड़ों को सफेद और लाल रंग से रंगने के पीछे का कारण? आइये जानें
# अनोखी मस्जिद जहां मुस्लिम नहीं बल्कि हिंदू अदा करते हैं पांच वक्त की नमाज