यहाँ ग्रेजुएशन की डिग्री के लिए पढ़ाई से ज्यादा जरूरी पेड़ लगाना, बनाया गया है विशेष कानून
By: Ankur Tue, 04 June 2019 06:49:18
वर्तमान समय का बदलता वातावरण प्रदूषण का कारण बन रहा हैं और यह आमजन के लिए समस्या बनता जा रहा हैं। इस समस्या से उभरने का सबसे सटीक हल है पौधारोपण करना। इसके चलते फिलीपींस सरकार द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाया गया हैं जहाँ ग्रेजुएशन की डिग्री पाने के लिए पढ़ाई से ज्यादा जरूरी है पेड़ लगाना हो गया हैं और बाकायदा इसके लिए कानून भी बनाया गया हैं। आइये जानते है इससे जुड़ी जानकारी के बारे में।
इस देश का नाम है फिलीपींस, जहां की सरकार ने पर्यावरण बचाने के लिये ये अनोखा कानून लागू किया है। फिलीपींस की सरकार ने यह कानून इसलिए लागू किया है, क्योंकि भारी मात्रा में वनों की कटाई से देश का कुल वन आवरण 70 फीसदी से घटकर 20 फीसदी पर आ गया है।
इस कानून के तहत सरकार ने देश में एक साल में 175 मिलियन से अधिक पेड़ लगाने, उनका पोषण करने और उन्हें विकसित करने का लक्ष्य रखा है। हर छात्र को अपने स्नातक की डिग्री पाने के लिए कम से कम 10 पेड़ लगाना अनिवार्य है।
इस कानून को 'ग्रेजुएशन लीगेसी फॉर द इन्वायरन्मेंट एक्ट' नाम दिया है, जिसे फिलीपींस की संसद में सर्वसम्मति से पास किया गया। यह कानून कॉलेजों, प्राथमिक स्तर के स्कूलों और हाई स्कूल के छात्रों के लिए भी लागू होगा।
सरकार ने वो इलाके भी चुन लिये हैं, जहां पेड़ लगाए जाएंगे। चयनित क्षेत्रों में मैनग्रोव वनक्षेत्र, सैन्य अड्डे और शहरी क्षेत्र के इलाके शामिल हैं। स्थानीय सरकारी एजेंसियों को इन पेड़ों की निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है।