लॉकडाउन की बोरियत के कारण घर में मिली 120 साल पुरानी 'गुप्त' सुरंग
By: Ankur Sat, 09 May 2020 5:26:37
देश-दुनिया में कोरोना की वजह से लॉक डाउन किया गया हैं जिसमें लोग अपना टाइमपास करने के लिए कई तरीकों की मदद ले रहे हैं। ऐसे में कई लोग कुछ अनोखे काम कर रहे हैं जो उन्हें रोचक अहसास करवा रहा हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला ब्रिटेन के डेवोन में रहने वाले एक शख्स के साथ जिसे घर में बोरियत की वजह से 120 साल पुरानी 'गुप्त' सुरंग मिल गई। दरअसल, वो घर में बैठे-बैठे बोर हो गए थे, इसलिए उन्होंने घर की दीवार में छेद करना शुरू कर दिया, लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनके ऐसा करने से सालों तक छुपा एक गहरा रहस्य उनके सामने आ जाएगा।
शख्स का नाम जैक ब्राउन है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें अपने घर की एक दीवार कुछ अजीब सी लग रही थी, यानी बाकी दीवारों से बिल्कुल अलग। ऐसे में जैक के अंदर इसके बारे में जानने की उत्सुकता जागी। इसलिए उन्होंने ड्रिलिंग मशीन की मदद से दीवार में एक छोटा सा छेद किया और टॉर्च की रोशनी में छेद से अंदर देखने का प्रयास किया। अंदर का नजारा देख उनके तो होश ही उड़ गए।
जैक ने देखा कि टॉर्च की रोशनी उनके घर की दीवार के काफी पीछे तक नजर आ रही थी। अब जैक के मन में इसके बारे में जानने की और भी तीव्र इच्छा जागी कि आखिर अंदर कौन सा रहस्य छुपा हुआ है। इसलिए वो दीवार में एक बड़ा छेद करने लगे, जिससे वो आसानी से सबकुछ देख सकें और दीवार के उस पार जा सकें।
ड्रिलिंग मशीन की मदद से ही कुछ ही समय में जैक ने दीवार में एक बड़ा छेद कर दिया और उसमें घुसकर दीवार के उस पार गए। वहां वो यह देखकर हैरान रह गए कि अंदर तो बहुत बड़ी खाली जगह थी, जो सालों से छुपी हुई थी। दरअसल, यह एक सुरंग थी। खोजबीन के दौरान पता चला कि वो सुरंग बहुत बड़ी और काफी पुरानी थी, कम से कम 120 साल पुरानी। सुरंग के अंदर मिले अखबार के टुकड़ों से पता चला कि यह लगभग 50 साल से बंद है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 120 साल पुरानी उस सुरंग का इस्तेमाल सालों पहले पेंट के पुराने डिब्बों और निर्माण कार्य से जुड़े सामानों को रखने के लिए किया जाता था। जैक को वहां इससे जुड़े कई तरह के सामान मिले। इसके अलावा उन्हें एक पुरानी साइकिल भी मिली। जैक का कहना है कि अभी उन्होंने इस बारे में सोचा नहीं है कि सुरंग का इस्तेमाल कैसे करना है।