कपडे बदलते वक्त लड़कियों को दरवाजा लॉक करने की मनाही, कारण हैरान करने वाला

By: Ankur Mon, 22 Oct 2018 4:10:33

कपडे बदलते वक्त लड़कियों को दरवाजा लॉक करने की मनाही, कारण हैरान करने वाला

अक्सर देखा गया है कि शिक्षण संस्थान अपनी साख को बनाए रखने के लिए कई तरह के आदेश लेकर आते हैं और स्टूडेंट्स पर उन आदेशों का पालन करने का फरमान जारी करते हैं। लेकिन इनमें से कई आदेश काफी अनोखे होते हैं और स्टूडेंट्स उनका विरोध भी करते हैं। ऐसे ही एक फरमान के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जिसके अनुसार कपडे बदलते वक्त लड़कियों को दरवाजा लॉक करने की मनाही हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में।

केरल के एक कॉलेज कैंपस में एंट्री के समय और ड्रेस कोड को लेकर आदेश जारी करने पर नाराजगी झेलने वाले कॉलेज ने अब फरमान जारी किया है कि कोई लड़की कपड़े बदलते वक्त भी हॉस्टल कमरे का दरवाजा लॉक नहीं करेगी।

कॉलेज प्रशासन लगातार ऐसे नियम कानून और बड़ा जुर्माना लगाकर उनकी जिंदगी को बदतर बना रहा है। कॉलेज प्रशासन ने हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों को कमरे के दरवाजे लॉक न करके के लिए इसलिए कहा है ताकि कोई भी लड़की समलैंगिक संबंधों में न पड़े।

door open when girls changing clothes,lesbian,weird rules,weird notice ,लड़कियों का कपडे बदलना, समलैंगिक संबंध, अनोखे कानून, अनोखे आदेश, मनमाने कानून

एक छात्रा ने कहा, ‘प्रिंसिपल ने कहा है कि हम इसलिए दरवाजे लॉक करती हैं ताकि चोरी से मोबाइल फोन इस्तेमाल कर सकें, या फिर हम समलैंगिक हैं और ऐसी गतिविधियों में शामिल हैं। हमें कहा गया है कि दरवाजे के पास कुर्सी रखें लेकिन बंद मत करें।’

कॉलेज प्रशासन ने कैंपस में इंटरनेट इस्तेमाल पर पहले ही प्रतिबंध लगा रखा है। कैंपस में कथित तौर पर स्टूडेंट्स पर पॉर्न देखने का आरोप लगाते हुए यह सुविधा बंद की गई है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com