वैज्ञानिकों ने बनाया इंसानी जज्बात रखते हुए बच्चे की तरह दिखने वाला अनोखा रोबोट

By: Ankur Wed, 26 Feb 2020 09:28:15

वैज्ञानिकों ने बनाया इंसानी जज्बात रखते हुए बच्चे की तरह दिखने वाला अनोखा रोबोट

वर्तमान समय में देखा जा रहा हैं कि कई जगहों पर काम के लिए रोबोट का इस्तेमाल किया जाने लगा हैं जो कि विज्ञान की तरक्की को दर्शाता हैं। हांलाकि रोबोट में इंसानी जज्बात नहीं होते हैं। लेकिन हाल ही में, जापान में वैज्ञानिकों ने एक ऐसा अनोखा रोबोट बनाया हैं जो बच्चे की तरह दिखता हैं और इंसानी जज्बात रखता हैं। उसका चेहरा एक बच्चे की तरह दिखता है और सबसे खास बात कि वह किसी इंसान की तरह दर्द को महसूस कर सकता है।

यहां शराब पीकर साइकिल चलाना पड़ सकता हैं भारी, हो जाती है जेल

भारत का ये ट्रंप टावर देता हैं अमेरिका और ब्रिटेन को भी मात

ओसाका यूनिवर्सिटी की वैज्ञानिकों की एक टीम ने इस अनोखे रोबोट का वीडियो भी जारी किया है। इस रोबोट को 'एफेट्टो' नाम दिया गया है। इटैलियन में इसका मतलब होता है स्नेह यानी प्यार। वैज्ञानिकों का दावा है कि वो दिन दूर नहीं है, जब इंसान रोबोट के साथ रह सकेगा।

weird news,weird robot,japan news,unique robot,robot can feel pain ,अनोखी  खबर, अनोखा रोबोट, जापान की खबर, जज्बात समझने वाला रोबोट, बच्चे जैसा रोबोट

हालांकि इस अनोखे रोबोट को साल 2011 में पहली बार प्रदर्षित किया गया था। इसके बाद साल 2018 में इसमें कई तरह के अहम बदलाव किए गए। रोबोट में इलेक्ट्रिकल चार्ज के जरिए सिंथेटिक स्किन लगाई गई है, जिससे वह बिल्कुल इंसान की तरह दिखता है।

फिलहाल वैज्ञानिक इस रोबोट में एक स्पर्श और दर्द तंत्रिका तंत्र लगा रहे हैं, जो रोबोट को दर्द महसूस करने और दूसरों के स्पर्श को महसूस करने में मदद करेगा। प्रोफेसर असादा ने बताया कि अगर ऐसा हो जाता है, उसके बाद देखा जाएगा कि क्या रोबोट में नैतिकता और सहानुभूति भी लाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि अगर सबकुछ सही रहा तो ये रोबोट जापान के बूढ़े लोगों के बहुत काम आ सकता है।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com