ऑनलाइन बिक रही हैं इंसानी खोपड़ियां, दो साल में 40 से 70 लाख तक पहुंची बिक्री

By: Pinki Wed, 24 July 2019 1:07:08

ऑनलाइन बिक रही हैं इंसानी खोपड़ियां, दो साल में 40 से 70 लाख तक पहुंची बिक्री

ई-कॉमर्स शॉपिंग के ट्रेंड के बढ़ने के साथ ही लोग तेजी से सोशल मीडिया पर बिज़नेस की तरफ बढ़ रहे हैं। इंस्टाग्राम-फेसबुक जैसे ऑनलाइन प्लैटफॉर्म अब सेलर्स का अड्डा बन गया है। तरह-तरह की चीजें अब इन ऑनलाइन प्लैटफॉर्म की मदद से बेची जा रही है। इन्ही में एक ऐसी चीज की बिक्री ऑनलाइन में तेजी से बढ़ गई है जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है वो है इंसानी खोपड़ियां, है ना हैरान करने वाली बात....जी हां... द सन की खबर के अनुसार इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसे अकाउंट हैं जहां इंसानी खोपड़ियों बेची जाती है। और कमाल की बात तो यह है कि इसे खरीदने के लिए बड़ी मात्रा में ग्राहक भी मिल रहे है। इंसानी खोपड़ियों की बिक्री का पूरा मामला ब्रिटेन का है ।वैज्ञानिक परीक्षण से लेकर मेडिकल की पढ़ाई के लिए इनको खरीदा जा रहा है। स्टॉकहॉम यूनिवर्सिटी की 2017 में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, यूनाइटेड किंगडम (यूके) में यह कारोबार 46,000 पाउंड (करीब 40 लाख रुपए) का है। यही नहीं रिपोर्ट के मुताबिक ये हर साल लगातार बढ़ रहा है। कई अनुसंधानकर्ताओं ने दावा किया है कि यह मार्केट पिछले दो साल में और भी तेजी से बढ़ गया है। वर्तमान समय में हर साल करीब 70 लाख का कारोबार हो रहा है।

human skeleton business on instagram,human skeleton business,instagram,instagram popular,skull business in uk,human skeleton,weird news,weird news in hindi ,ऑनलाइन  बिक रही हैं इंसानी खोपड़ियां

द सन की रिपोर्ट में बताया गया है कि यूनाइटेड किंगडम में इंसानी शरीर की हड्डियों और खोपड़ियों को बेचने पर कोई रोक नहीं है। बताया गया है कि पहले eBay के ज़रिए खोपड़ियां बेची जा रही थीं, मगर साइट बैन होने के बाद लोग Instagram पर शिफ्ट हो गए।

human skeleton business on instagram,human skeleton business,instagram,instagram popular,skull business in uk,human skeleton,weird news,weird news in hindi ,ऑनलाइन  बिक रही हैं इंसानी खोपड़ियां

खोपड़ियों को बेचने के लिए #skeleton का इस्तेमाल किया जाता है। खोपड़ी और हड्डियों की कीमत भी कॉमेंट सेक्शन में दी जाती है। बताया गया कि इंस्टाग्राम पर Henry Scragg नाम एक सेलर के 34 हज़ार फॉलोअर्स हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, आम तौर पर खरीदार अपने विक्रेता को पर्सनल मैसेज करते हैं। दोनों के बीच डील होती है, जिसमें शिपिंग और पैकेजिंग जैसे चार्ज भी शामिल होते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com