यहाँ रात में शादी करने से बचते हैं लोग, वजह चौकाने वाली

By: Ankur Mundra Tue, 02 Oct 2018 9:39:23

यहाँ रात में शादी करने से बचते हैं लोग, वजह चौकाने वाली

आज के समय में हर कोई अपनी शादी रात को करना पसंद करता है ताकि शादी में लाइट की रौनक आ सकें और पंडाल जगमग चमकता रहें। इसलिए लोग अपनी शान-शौकत की दिखावत के लिए जमकर पैसा खर्च करते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां लोग रात में शादी करने से बचते हैं। इसके पीछे का कारण भी बहुत चौकाने वाला हैं।

शादी में लोग अपने शान-शौकत को बचाने के लिए उधार लेने से भी नहीं पीछे रहते। ऐसे में आज हम एक ऐसी जगह के बारे में बताने जहाँ फ़ालतू की शान शौकत ना दिखाते हुए और पैसो को बचाते हुए शादी रात की जगह दिन में की जाती है। हम बात कर रहे है गाजियाबाद जिले के गाँव अटौर की, जहाँ पर शादी के दौरान होने वाले खर्चों को बचाने के लिए शादी रात की बजाय दिन में करवाते है।

ator village,night marriage avoid,day marriage ,अटौर गावं, रात की शादी से बचना, दिन में शादी, अजीब शादी

अटौर में कई सालों से यह परम्परा है कि शादी दिन में ही हो ताकि फिजूलखर्च ना हो और पैसा बचे। आप सभी इस बात से वाकिफ होंगे कि शादी रात में होने पर लाइट, जेनरेटर में पैसे खर्च होते है, उन्ही सबसे बचाव के लिए इस गाँव में दिन में शादी करवाई जाती हैं। इस गाँव की शादी में बारात सुबह 10 बजे आती है और शाम तक दुल्हन विदा हो जाती है।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com