अपने बचपन में ही बुढ़ापे का शिकार हो गई थी यह बच्ची, कारण बनी यह भयानक बीमारी

By: Ankur Mundra Sat, 29 Sept 2018 1:11:24

अपने बचपन में ही बुढ़ापे का शिकार हो गई थी यह बच्ची, कारण बनी यह भयानक बीमारी

हर इंसान की ख्वाहिश होती है कि वह अपना बचपन अच्छे से जिए और उसका कभी बुढ़ापा नहीं आए। लेकिन जरा सोचिए कि किसी के बचपन में ही बुढापा आ जाए तो कैसा महसूस होता होगा। ऐसा ही हुआ है एक 8 साल की बच्ची के साथ जो अपने बचपन में ही बुढ़ापे का शिकार हो गई थी और इसका कारण बनी एक भयानक बीमारी। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

इस बच्ची का नाम लूसी पार्के था। रिपोर्ट्स की माने तो पार्के परिवार में जन्मी इस बच्ची को Hutchinson Gilford Progeria Syndrome नाम की बीमारी ने घेर लिया था। ये बच्ची देखते ही देखते बूढ़ी होने लगी और इस बीमारी ने इसे इस कदर घेर लिया कि कुछ ही दिनों में वो मर गई।

girl died,rare disease,old age in his childhood ,बचपन में ही बुढ़ापे का शिकार, भयानक बीमारी, अन्पोखी बीमारी

ऐसी रेयर बीमारी 4 लाख में से 1 आदमी को होती है। इस बीमारी में मानव शरीर की एजिंग (उम्र ढलना) आम एंजिंग से 8 गुना ज्यादा स्पीड में बढ़ती है। लूसी की मौत के बाद उनकी माँ स्टेफनी ने अपनी बेटी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर सभी को इस बात की जानकारी दी थी।

अपनी बेटी को खोने के बाद लूसी के माता-पिता ने We have lost our precious Lucy नाम की पोयम लिखकर लूसी को श्रद्धांजलि अर्पित की। स्टेफनी ने ये भी कहा कि, 'उसने मदर्स डे पर मेरे लिए कविता लिखी थी। अब हम ये कविता लिखकर उसे याद कर रहे हैं।'

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com