अचानक से टूटने लगी इस 20 वर्षीय लड़की की पसलियां, वजह जान डॉक्टर भी हुए हैरान

By: Pinki Thu, 21 Nov 2019 6:23:36

अचानक से टूटने लगी इस 20 वर्षीय लड़की की पसलियां, वजह जान डॉक्टर भी हुए हैरान

धूप से अपनी त्वचा को बचाने के लिए हम सनस्क्रीन लगाते है लेकिन सनस्क्रीन लगाना इस लड़की के लिए नुकसानदायक साबित हुआ। झेजियांग प्रांत की 20 वर्षीय जियाओ माओ द्वारा जरुरत से ज्यादा सनस्क्रीन लगाते रहने से हडि्डयां कमजोर हो गईं। इतना ही नहीं, उसकी 10 पसलियां टूटने की बात भी डॉक्टरों ने कही। दरअसल, माओ ने गर्मियों में स्ट्रॉ से बने मैट पर सोना शुरू किया था जिसके बाद उसे खांसी आने लगी थी। शुरुआती इलाज में डॉक्टरों को यह एलर्जिक अस्थमा की समस्या लगी, लेकिन जब उसे सीने में बाईं ओर दर्द भी होने लगा, तब जांच में दर्द का कारण 10 पसलियां टूटना समझ आया था।

रिपोर्ट देख डॉक्टर भी हुए हैरान

टेस्ट के रिजल्ट देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए क्योंकि इनमें पता चला कि माओ की बोन डेन्सिटी (हडि्डयों का कम घनत्व) औसतन चीनी महिलाओं के मुकाबले बहुत कम थी। उसके शरीर में विटामिन डी की कमी भी थी और ब्लड कैल्शियम और ब्लड फॉस्फोरस लेवल भी कम थे। यही वजह थी कि उसकी हडि्डयां कमजोर हो गईं और पसलियां टूट गई थीं।

माओ के डॉक्टर का कहना है कि उसकी पसलियां टूटने की वजह सनस्क्रीन ऑब्सेशन ही हो। माओ की उम्र वाले लोगों के शरीर को जितने विटामिन डी की जरूरत रहती है, वह तो उन्हें हफ्ते में तीन दिन 20 मिनट के लिए धूप में बैठने से ही मिल जाता है। मगर हद से ज्यादा सनस्क्रीन लगाने से उसकी बॉडी को उतना विटामिन डी मिल ही नहीं पाया जिस कारण स्किन टैन होने से तो बच गई लेकिन हडि्डयां कमजोर हो गईं। माओ ने बताया कि स्किन टैन न हो, इसलिए वह ज्यादा समय घर के अंदर ही रहती और जब भी बाहर जाना होता तो एसपीएफ50 वाला सनस्क्रीन लगाकर जाती थी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com