सुनने में लगेगा अजीब लेकिन बिहार के बलिया जिले में लगा भूत भगाने का मेला, महिलाओं कि तादाद ज्यादा
By: Priyanka Maheshwari Sun, 25 Mar 2018 3:34:51
सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन यह सच है भारत के राज्य उत्तर प्रदेश से अंधविश्वास का बहुत ही हैरान कर देने वाला नज़ारा देखने को मिल रहा है। यहाँ भूत भगाने का एक बहुत बड़ा मेला लगा हुआ है। इस मेले में उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार से से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं जिनमें महिलाएं बड़ी संख्या में पहुंच रही हैं। नवरात्रा के पावन पर्व पर बिहार के बलिया जिले से लगभग 30 किलोमीटर दूर मनियर नगर स्थित एक प्रसिद्ध मंदिर में लगा हुआ है। 9 दिनों तक चलने वालें इस मैले में लोग अपनी कथित भूत-प्रेत संबंधी समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए मंदिर में डेरा जमाए हुए हैं।
इस मंदिर के बारे में लोगों के बीच काफी कहानियां प्रचलित हैं। जिसके चलते यहां पहुंचने वाले लोगों की संख्या हर साल बढ़ती जाती है। इस मंदिर के बारें में लोगों का कहना है कि नवरात्र के समय मंदिर में आने वाले लोगों को कथित भूत-प्रेत की समस्याओं से छुटकारा मिलता है। इस दावे के चलते यहां हजारों लोगों का हुजूम जमा होता है जो एक मैले जैसा दिखाई देता है। इस तरह के मेले के बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि पहले भी इस तरह के मेले और आयोजन सामने आज चुके हैं जिनमें कथित तौर पर लोगों की भूतप्रेत की बाधाओं को दूर किया जाता है। ऐसे समय में जब हम मंगल ग्रह पर जाने कि बात कर रहे है वही इस तरह का कार्यक्रम का होना हैरान करने वाली बात है।