इस होटल में पानी के बबल्स में रहते है लोग, लेते है टिमटिमाते तारों का मजा
By: Ankur Mon, 22 Oct 2018 4:08:48
हर कपल के अपने कुछ चाहत और सपने होते हैं, जिन्हें वह पूरा करना चाहता हैं। खासकर ऐसे सपने जिसमें वो दोनों साथ हो और खुले आसमान के निचे लेते हुए टिमटिमाते तारों का मजा ले रहे हो। लेकिन आजकल की बढती मंजिलों में ऐसा हो पाना थोडा मुश्किल लगता हैं। लेकिन अगर आप कहीं घूमने जाना चाहते हैं और ऐसा मजा लेना चाहते हैं, तो एक होटल आपको यह सुखद अहसास करवाएगा।
आपकी ऐसी ही कुछ इच्छा फ्रांस की एक होटल पूरी कर सकती है। इस होटल में में बडे बडे ट्रांसपेरेंट बबल्स बनाए है, जिनमें आप तारों को निहारते हुए आराम से सो भी सकते है। इस होटल में खुले आसमान के नीचे बबल्स बनाए गए है। इन बबल्स में आप लेटे लेटे तारों को निहरा सकते है।
फ्रांस के एक फैमिली होटल में ये सुविधा 2010 से शुरू हुई थी। आज ये होटल हर कपल का फेवरेट है। कपल्स के ठहरने के लिए इन बबल्स को हरी भरी जगहों में बनाया गया है।