ठूस-ठूसकर खाना खिलाने की वजह से बढ़ा बिल्ली का वजन, अब स्पेशल डाइट से होगा कंट्रोल

By: Pinki Tue, 19 Nov 2019 3:42:22

ठूस-ठूसकर खाना खिलाने की वजह से बढ़ा बिल्ली का वजन, अब स्पेशल डाइट से होगा कंट्रोल

ब्रिटेन में इन दिनों एक ऐसी बिल्ली चर्चा में बनी हुई है जिसका वजन 9 किलो है, जो सामान्य से दोगुना है। वह इतनी मोटी हो चुकी है, न तो ठीक से बैठ पाती है और न ही खुद को साफ कर पाती है। इस बिल्ली का नाम पेस्ले है और अब उसके वजन को कम करने के लिए कैट्स प्रोटेक्शन सेंटर लाया गया है। प्रोटेक्शन सेंटर के अधिकारियों ने उसे स्पेशल डाइट देनी शुरू की है, ताकि वह नॉर्मल हो सके। पेस्ले को पिछले दिनों उसके मालिक वेस्ट ससेक्स के कैट्स प्रोटेक्शन सेंटर के नेशनल कैट एडॉप्शन सेंटर में छोड़कर चले गए, क्योंकि वह भी बढ़ते वजन के कारण उसकी देखभाल नहीं कर पाते थे। अब वजन कम होने के बाद उसके लिए नए मालिक की तलाश की जाएगी।

प्रोटेक्शन सेंटर की तानिया मार्श का कहना है कि जब मैंने पहली बार पेस्ले को देखा तो मैं हक्की-बक्की रह गई। उन्होंने कहा हमारे यहां कई मोटी बिल्लियां आती रही हैं लेकिन मैंने अपने 13 साल के करियर में इतनी मोटी बिल्ली नहीं देखी। तानिया मार्श का कहना है कि बिल्ली के मोटापे की वजह उसके मालिकों द्वारा उसे ज्यादा से ज्यादा खाना खिलाते रहना है। सिर्फ यही नहीं, उसके मालिकों ने उसे ठूस-ठूसकर खाना तो खिला दिया, ऊपर से एक्सरसाइज भी नहीं करवाई, ऐसे में वजन तो बढ़ना ही था।

तानिया मार्श का कहना है कि पेस्ले का वजन कम करने के लिए बस उसकी डाइट में खाने की मात्रा ही कम करनी होगी। वैसे वह बहुत ही प्यारी बिल्ली है। वह इतनी क्यूट है कि उसका इतना वजन देखकर बहुत दुख होता है। वह किसी की भी गोद में आसानी से बैठ जाती है, मगर बाकी बिल्लियों जितनी एक्टिव नहीं रह पाती। जब वह इस मोटापे के कारण ठीक से चल नहीं पाती तो और बुरा लगता है। फिलहाल हमने उसे डॉक्टर के डाइट चार्ट के हिसाब से खाना खिलाना शुरू कर दिया है और उसके वजन में कमी भी आई है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com