ये फव्वारा करेगा आपकी सारी मनोकामना पूरी बस करना होगा यह काम
By: Ankur Mundra Fri, 01 June 2018 2:21:14
आपने हमारे देश की ऐसी कई जगहों के बारे में सुना होगा जहां पर कोई एक विशेष काम करने से आपकी मनोकामना पूर्ण होती हैं। ऐसे कई कुएं के बारे में आपने सुना होगा कि सिक्का फेंक ने से मन की मुराद पूरी होती हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें सिक्का डालने से आपनी सभी मनोकामनाएँ पूर्ण होगी।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं रोम (इटली) के ट्रेवी फाउंटेन (Trevi Fountain) के बारे में, जहाँ अपनी कामना पूर्ति के लिए इस फाउंटेन में लोग सिक्के डालते हैं। इसी के चलते सिक्कों का इतना ढेर हो गया है कि जानकर आपको भी चक्कर आजायेंगे। बता दे कि इन सिक्कों को निकाल कर स्थानीय गरीबों और बेघर लोगों कि भोजन व्यवस्था में लगाए जाते हैं।
ट्रेवी फाउंटेन रोम के ट्रेवी शहर में है, जो 85 फीट ऊंचा और 161 फीट चौड़ा है। दुनिया का सबसे खूबसूरत फाउंटेन भी माना जाता है इसे। इसे इटेलियन आर्किटेक्ट निकोला साल्वी (Nikola Salvi) ने डिजाईन किया है Pietro Bracci ने इसे बनाया है। इसके बनने का काम 1732 से शुरू होकर 1762 में खत्म हुआ था।
लोगों का मनना है कि सिक्का डालने से रोम में दोबारा घूमने में मौका मिलता है। लेकिन इस में सिक्का डालने का भी एक तरीका है। इसके लिए आपको फाउंटेन कि तरफ पीठ करके खड़ा होना पड़ता है फिर सीधे हाथ यानी राइट हैंड में सिक्का लेकर उसे उलटे कंधे (Left Shoulder) के ऊपर ले जा के फेंकना पड़ता है।