अनोखा मामला: फ्लाइट अटेंडेंट ने छोटी ड्रेस के कारण महिला को उतारा प्लेन से, मामला गरमाया

By: Ankur Wed, 17 July 2019 07:07:19

अनोखा मामला: फ्लाइट अटेंडेंट ने छोटी ड्रेस के कारण महिला को उतारा प्लेन से, मामला गरमाया

कई बार ऐसे अनोखे मामले सामने आए हैं जब हवाई यात्रा के दौरान राहगीरों को परेशान होना पड़ा हैं। ऐसा ही एक और मामला अभी सामने आया हैं जब एक महिला को अपने कपड़ों की वजह से फ्लाइट से उतार दिया गया। जी हाँ, यह अनोखा मामला अमेरिकी एयरलाइंस का हैं जहां एक महिला को यह कह कर नीचे उतर दिया गया कि उनके कपडे छोटे हैं। इसके बाद यह मुद्दा बहुत गरमाया हैं। आइये जानते हैं इससे जुडी जानकारी के बारे में।

बता दें, घटना 30 जून की है जब महिला को कहा गया कि वह खुद को ढककर आए, तभी उसे यात्रा करने दिया जाएगा। मामले के सामने आने के बाद अमेरिकी एयरलाइंस के प्रवक्ता शनॉन गिल्सन ने कहा कि कंपनी ने यात्री का पूरा पैसा लौटा दिया है। इसके अलावा पीड़ित यात्री और पेशे से मेडिकल फिजीशियन तिशा रोवे (Tisha Rowe) ने मंगलवार को वाशिंगटन पोस्टको बताया कि उन्हें किसी तरह का पैसा वापस नहीं मिला है। बता दें, तिशा और उनका बेटा जमैका में एक हफ्ता बिताने के बाद यूएस वापस लौट रहे थे।

weird news,tisha rowe,american airlines,woman dress,flight attendant ,अनोखी खबर, तिशा रोवे, अमेरिकी एयरलाइंस, महिला की ड्रेस, फ्लाइट अटेंडेंट

इसी के बाद उन्हें महसूस किया कि वह पसीने से भीग चुकी हैं। इसलिए वह बोर्डिंग से पहले खुद को सुखाने के लिए बाथरूम में चली गईं। उन्होंने बताया, 'मैंने खुद को देखा, मैं जानती थी कि मैं सामने से और पीछे से कैसी लग रही थी।' इसके बाद रोवे अपने बेटे के साथ प्लेन में चढ़ीं। लेकिन फ्लाइट की एक महिला अटेंडेंट उन्हें बात करने के बहाने बाहर ले गईं। अजीब बात ये है कि अटेंडेंट ने उनसे पूछा कि क्या उनके पास जैकेट है। अगर नहीं है तो आप इस ड्रेस में प्लेन के अंदर नहीं जा सकतीं। वह यात्रा के समय रिस्क नहीं लेना चाहती थीं इसलिए उन्होंने अटेंडेंट से कंबल मांगा। इस दौरान अटेंडेंट लगातार यह कहती रही कि आप खुद को ढके बिना प्लेन में नहीं जा सकती।

रोवे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'मैंने यात्रा के समय यही ड्रेस पहनी थी जब अमेरिकन एयरलाइन ने बात करने का हवाला देकर प्लेन से नीचे उतार गया। आखिर किस वजह से मुझे खुद को ढककर आने के लिए कहा गया। मुझे धमकाया गया कि खुद को ढककर आओ नहीं तो फ्लाइट में नहीं जाने दिया जाएगा। ऐसे में मुझे कंबल लपेटकर जाना पड़ा।'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com