यहाँ पैसे देकर पैदा कराये जाते है बच्चे, कारण जान रह जाएंगे दंग
By: Ankur Sat, 27 Oct 2018 12:55:47
हमारा देश आज एक बड़ी जनसँख्या वाला देश हैं, वहीँ दूसरो ओर कई ऐसे देश भी हैं जो अपनी घटती आबादी से परेशानी में हैं। जी हाँ, ऐसे कई देश हैं और वे अपनी आबादी को बढाने के लिए कई ऐसे तरीके अपनाते हैं जो हम सोच भी नहीं सकते हैं। आज हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ पैसे देकर बच्चे पैदा कराये जाते है। तो आइये जानते है इस बारे में।
कुछ स्थानीय निकाय बच्चा पैदा करने वाले दंपतियों को नक़द राशि ऑफर कर रहे हैं। चूंकि फिनलैंड निवासियों का शहरों की ओर पलायन रुक नहीं रहा है, इसलिए नागरिक संस्थाएं घटती आबादी के असर को कम करने की कोशिश कर रही हैं।
कुछ कस्बों में बच्चे पैदा करने के लिए अच्छी खासी नकद राशि देने का प्रस्ताव किया जा रहा है। हालांकि इस ‘बेबी बोनस’ की राशि अलग अलग कस्बों में अलग अलग है।
येले के अनुसार, पश्चिमी फ़िनलैंड के एक छोटे क़स्बे में बच्चे पैदा करने वालों को 10,000 यूरो (क़रीब सवा सात लाख रुपए) दिया जा रहा है। क़स्बे के अधिकारियों को उम्मीद है कि नक़द राशि के प्रस्ताव से उन्हें आबादी बढ़ाने में मदद मिलेगी, लेकिन एक झटके में पैसे बनाने की मक़सद से आने वाले लोगों को रोकने के लिए एक बार में केवल 1,000 यूरो ही जारी किया जाता है।
फ़िनलैंड सरकार पहले ही 17 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए आर्थिक मदद देती है और हर नवजात के लिए जरूरी सामान की किट देने को अनिवार्य कर दिया है। एसोसिएशन का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि स्थानीय भत्तों से आबादी पर असर पड़ रहा है या नहीं, लेकिन एक कस्बा ऐसा है जहां इन सुविधाओं को लेने वालों की भारी कमी है।