इंश्योरेंस कंपनी के मौत का प्रमाण मांगने पर, परिजनों ने लाश पहुंचा दी ऑफिस

By: Ankur Fri, 22 Nov 2019 09:04:22

इंश्योरेंस कंपनी के मौत का प्रमाण मांगने पर, परिजनों ने लाश पहुंचा दी ऑफिस

हर कोई अपने परिवार वालों की जीवनी के लिए बंदोबस्त करता हैं ताकि उसकी मौत के बाद भी उन्हें कोई परेशानी ना हो। इसके लिए लोग जीवन बिमा लेना पसंद करते हैं ताकि असमय हुई मौत के कारण परिवार जन को आर्थिक तंगी का सामना ना करना पड़े। कोई भी अनहोनी होने पर यह बीमा बहुत मददगार साबित होता हैं। लेकिन अक्सर देखा गया हैं कि इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा इस नुकसान से बचने के लिए कई तरह के प्रमाण मांगे जाते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला दक्षिण अफ्रीका में जब इंश्योरेंस कंपनी द्वारा परिजन से प्रमाण मांगा गया तो वे उनके ऑफिस लाश लेकर ही पहुंच गए।

weird news,weird incident,dead body in insurance office,delay in policy payment,south africa ,अनोखी खबर, अनोखा मामला, इंश्योरेंस ऑफिस में लाश, पेमेंट में देरी, दक्षिण अफ्रीका

खबरों के मुताबिक, 46 साल के सिफिसो जस्टिस म्हेल्गो की 7 नवंबर को मौत हो गई। जिसके बाद परिजन बीमा लेने के लिए इंश्योरेंस कंपनी के दफ्तर पहुंचे। लेकिन इंश्योरेंस कंपनी सिफिसो की मौत को मानने के लिए तैयार ही नहीं थी। परिजनों से उनके मौत को साबित करने के लिए कहा गया। परिवार वाले सिफिसो के मौत को साबित करने के लिए उनके लाश को लेकर इंश्योरेंस कंपनी के दफ्तर पहुंच गए। इसकी कल्पना आप खुद ही कर सकते हैं कि यह पल परिवार वालों के लिए कितना दुखदायी होगा।

अब यह मामला सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। एक ट्विटर यूजर के द्वारा इस मामले का वीडियो 19 नवंबर को साझा किया गया है। इस वीडियो को करीब 75 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। मामले को तूल पकड़ते देख 'ओल्ड म्यूचुअल' नामक इस इंश्योरेंस कंपनी ने एक बयान जारी किया। कंपनी ने कहा, 'यह अधिक अस्थिर करने वाला मामला रहा। हम इस कठिन समय के दौरान परिवार के प्रति सहानुभूति रखते हैं। हम पुष्टि कर सकते हैं कि दावे का भुगतान कर दिया गया है। मामले की संवेदनशील देखते हुए हम परिवार के साथ सीधे जुड़े रहेंगे।'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com