दीवार पर टेप लगा यह केला बिका 85 लाख रुपये में, कारण कर देगा सोचने पर मजबूर

By: Ankur Sat, 07 Dec 2019 10:58:47

दीवार पर टेप लगा यह केला बिका 85 लाख रुपये में, कारण कर देगा सोचने पर मजबूर

आमतौर पर देखा जाता हैं कि फलों में सबसे सस्ते केले ही पाए जाते हैं जिस वजह से लोग फ्रूट में अधिकतर केले खाना ही पसंद करते हैं। सामान्य तौर पर केले 40-50 रुपये दर्जन के भाव से मिल जाते हैं। एल्किन आज हम आपको जिस केले के बारे में बताने जा रहे हैं उसकी कीमत आपको सोचने पर मजबूर कर देगी। जी हां। इसके बारे में जिसने भी सुना हैरान रह गया। अमेरिका के मियामी बीच पर आर्ट बेसल में बुधवार को टेप लगा एक केला 85.81 लाख रुपए में बिका। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर खूब वायरल हो रही है।

weird news,weird banana,costly banana,basel miami,banana in 85 lakhs ,अनोखी खबर, अनोखा केला, महंगा केला, 85 लाख का केला, मियामी बीच पर आर्ट बेसल

दरअसल, यह एक आर्ट है। इस बनाना आर्ट को इटली के कलाकार मौरिजियो कैटेलन ने बनाया है। आर्ट मार्केट वेबसाइट अर्टनेट के मुताबिक, उनके बनाए बनाना आर्ट में तीन में से दो केले बिक चुके हैं और आखिरी केले की कीमत 1.07 करोड़ रुपये रखी गई है।

पेरोटिन गैलरी के मुताबिक, इस बनाना आर्ट को बनाने वाले कलाकार मौरिजियो कैटेलन अपने होटल के कमरे में लटकाने के लिए कोई मूर्ति बनाने पर विचार कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने पहले तांबे और तांबे के रंग से पेंट किए हुए केलों को तैयार किया और फिर बाद में एक असली केले को दीवार पर टेप लगाकर चिपका दिया और उसे आर्ट बेसल में प्रदर्शित किया।

weird news,weird banana,costly banana,basel miami,banana in 85 lakhs ,अनोखी खबर, अनोखा केला, महंगा केला, 85 लाख का केला, मियामी बीच पर आर्ट बेसल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस केले को मियामी के एक ग्रोसरी स्टोर से खरीदा गया था। पेरोटिन गैलरी के इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, इस एक केले की कीमत बताती है कि हम किस तरह का मूल्य तय करते हैं और किन वस्तुओं को महत्व देते हैं।

इस बनाना आर्ट को 'कॉमेडियन' नाम दिया गया है। पेरोटिन गैलरी के मालिक इमैनुअल पेरोटिन के मुताबिक, केला वैश्विक व्यापार का प्रतीक है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल मजाक के तौर पर भी किया जाता है। बता दें कि मौरिजियो कैटेलन इससे पहले 18 कैरेट सोने का एक टॉयलेट भी बना चुके हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com