क्या आप भी करते है ट्रेन में मिलने वाले कंबल का इस्तेमाल, ये सच्चाई उड़ा देगी आपके होश

By: Priyanka Maheshwari Thu, 12 Mar 2020 09:06:58

क्या आप भी करते है ट्रेन में मिलने वाले कंबल का इस्तेमाल, ये सच्चाई उड़ा देगी आपके होश

भारतीय रेलवे के एसी कोच में सफर करने वाले यात्रिओं को सुविधा के लिए बेडशीट, तकिया और कंबल दिए जाते हैं। लेकिन यहां मिलने वाले कंबल को लेकर जो बात सामने आई है उसको जानने के बाद शायद की आप आगे से कंबल का इस्तेमाल करेंगे।

हाल ही में लगाई एक आरटीआई में ये बात सामने आई है कि ट्रेन में मिलने वाली चादर और तकिए पर लगी खोली को रोजाना इस्तेमाल के बाद धोया जाता है लेकिन जो ब्राउन और काले रंग के कंबल दिए जाते है उनकी सफाई महीने में महज एक बार ही होती है।

हाल ही में 64 वर्षीय कार्यकर्ता जतिन देसाई की ओर से दायर की गई आरटीआई के जवाब में यह बात सामने आई है कि रेलवे के एसी कंपार्टमेंट में मिलने वाले कंबल महीने में सिर्फ एक बार धुले जाते हैं। इन कंबलों का इस्तेमाल सभी प्रीमियम ट्रेनों में भी किया जाता है।

पेड़ पर उल्टा ही क्यों लटकते हैं चमगादड़? जानें इससे जुड़ा राज

indian railways blanket news,indian railways,railways,trains,indian railway blanket,shocking news,weird news ,भारतीय रेलवे का कंबल, रेलवे न्यूज इन हिंदी

एक हिंदी दैनिक की रिपोर्ट के अनुसार जतिन देसाई ने आरटीआई दायर करने के पीछे एक खास वजह भी बताई है। उन्होंने बताया कि वह एक बार दिल्ली से मुंबई ट्रेन में सफर कर रहे थे और इस दौरान उन्हें जो कंबल मिला वह काफी गंदा था और उसमें कई छेद भी थे। जतिन के साथ यात्रा कर रहे उनके मित्र अपना कंबल लेकर खुद आए थे जब जतिन ने उनसे इसका कारण पूछा तो उनके दोस्त ने कहा कि उन्हें रेलवे के कंबल पर भरोसा नहीं है। इसके बाद जतिन ने आरटीआई डालकर भारतीय रेलवे से इससे जुड़ा जवाब मांगा।

जतिन बीते फरवरी महीने में आरटीआई डाली थी जिसके जवाब में बात सामने आई थी कि काले और ब्राउन कंबल के महीने में एक बार धुलते है। रेलवे अधिकारी का इस बारे में कहना है कंबल के ऊनी होने की वजह से इन्हें सिर्फ 50 बार ही धोया जा सकता है।

वैज्ञानिकों के लिए अनसुलझा राज बना यह दिव्यशक्ति पुरुष, कोमा में रहते हुए डॉक्टर को बताया खुद का इलाज

अनोखा ऑफर : बिना मेहनत के सोते-सोते कमाए लाखों रूपये

यूं बरतें सावधानी

अगर आप रेलवे के कंबल का इस्तेमाल करते हैं तो ध्यान रखें कि एसी कोच में आपको दो चद्दर भी दी जाती है। कंबल को ओढ़ने से पहले सफेद रंग की चादर जरूर ओढें। कई बार एसी कोच में इतनी सर्दी नहीं होती कि कंबल का इस्तेमाल किया जाए। अगर ऐसा है तो कंबल से दूरी बनाए रखना ही फायदेमंद है।

बता दे, रेलवे दुनिया की सबसे बड़ी ऑर्गनाइजेशन में से एक कहा जाता है लेकिन व्यवस्था और सुविधा के मामले में इसकी कई बार आलोचना होती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com