रहस्यमय तरीके से गायब हो गया था यह प्रधानमंत्री, आज तक बना हुआ राज
By: Ankur Fri, 13 Mar 2020 10:29:40
किसी भी देश के प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति की सुरक्षा इतनी कड़ी होती है कि कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता हैं और ऐसे में कोई प्रधानमंत्री अचानक कहीं गायब हो जाए तो हैरान करने वाली बात हैं। ऐसा ही कुछ हुआ था ऑस्ट्रेलिया के 17वें प्रधानमंत्री हेरोल्ड एडवर्ड होल्ट के साथ जो रहस्यमय तरीके से गायब हो गए थे और न तो वे कभी जिंदा मिल पाए और न ही उनकी लाश कभी मिली। 26 जनवरी 1966 को उन्होंने प्रधानमंत्री का पद संभाला था। ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन प्रधानमंत्री मेनजिस की सेवानिवृत्ति के बाद वह निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। उन्होंने उसी साल बाद में हुए आम चुनाव में भी हिस्सा लिया था और भारी जीत हासिल की थी।
पांच अगस्त 1908 को न्यू साउथ वेल्स के स्टैनमोर में जन्मे होल्ट दो भाईयों में बड़े थे। होल्ट के जन्म से महज सात महीने पहले उनके माता-पिता ने जनवरी 1908 में शादी की थी। उसके बाद 1910 में उनके छोटे भाई क्लिफोर्ड का जन्म हुआ था। उन्हें तैराकी और मछली पकड़ने का बहुत शौक था। 17 दिसंबर 1967 को विक्टोरिया के शेविओट बीच पर तैरने के दौरान होल्ट अचानक गायब हो गए थे। उन्हें बहुत ढूंढा गया, लेकिन वो कहीं नहीं मिले। आखिरकार 20 दिसंबर 1967 को उन्हें आधिकारिक तौर पर मृत घोषित कर दिया गया, लेकिन उनका शव आज तक नहीं मिल पाया।
होल्ट के रहस्यमय तरीके से गायब होने को लेकर कई तरह की बातें भी हुईं। किसी ने कहा कि उन्हें शार्क खा गई होगी, तो किसी ने उनके गायब होने को हत्या से जोड़ दिया। वहीं बहुत सारे ऐसे लोग भी हैं, जो कहते हैं कि उन्होंने आत्महत्या कर ली होगी, जबकि कुछ का कहना है कि उन्हें यूएफओ उठा कर ले गया होगा। हालांकि अभी तक इनमें से किसी बात की भी पुष्टि नहीं हुई है। ये सिर्फ मनगढ़ंत कहानियां हैं। ये अभी भी रहस्य ही बना हुआ है कि आखिर होल्ट कहां गायब हो गए।