घर की नींव की खुदाई के दौरान मिला डायनासोर का अंडा
By: Sandeep Gupta Tue, 23 Jan 2018 7:09:31
आपने हॉलीवुड की फिल्मों में ऐसे कई डायनासोर की कहानियां देख चुकें होंगे जो एक भारी भरकम विशालकाय जीव हुआ करते थे। ऐसा माना जाता है कि ये जीव धरती पर आज से करोड़ों साल पहले हुआ करते थे। लेकिन वैज्ञानिकों ने उनके अवशेष और उनके मौजूदगी का प्रमाण कई बार लोगों के सामने लेकर आये हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां इसी विशालकाय जीव का एक अंडा मिला है।
गुजरात के माहीसागर जिले में घर की नींव की खुदाई के दौरान यह अंडा पाया गया है। स्थानीय लोगों को मवाडा गांव से करीब 10 किलोमीटर दूर डायनासोर का दूसरा अंडा मिला। इस जिले के बालासिनोर राइली को पहले ही दुनिया के सबसे बड़े डायनासोर हैचरी के रूप में जाना जाता है। इसको लेकर स्थानीय लोगों के बीच बहुत उत्साह बना हुआ। हालांकि, माहीसागर जिले में मिलने वाले डायनासोर का अंडा टूट हुआ है।
एक स्थानीय अखबार में छपी खबर के मुताबिक ग्रामीणों ने अंडे को स्थानीय अधिकारियों को सौंप दिया है। वह अब इसे भारत के भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग में भेज देंगे। इससे पहले भी भारत-जर्मन के भूवैज्ञानिकों और जीवाश्म विज्ञानियों ने गुजरात के कच्छ से 15 करोड़ साल पुराने डायनासोर के अवशेष को खोज निकाला था।
यहां प्रयोगशाला में इस बात की जांच की जाएगी कि अंडा वास्तविक है या नहीं। ताकि यह पता लगाया जा सके कि दुनिया की सबसे बड़ी जीवित प्रजाति की विलुप्त प्रजातियों में से एक का यह अंडा है।