इन देशों के अजीबोगरीब ड्राइविंग रूल्स, जानकर होगी हैरानी

By: Sandeep Gupta Wed, 07 Feb 2018 4:50:20

इन देशों के अजीबोगरीब ड्राइविंग रूल्स, जानकर होगी हैरानी

दुनिया में हर देश के अपने कुछ ट्रैफिक रूल्स बने हुए हैं, जिनके आधार पर और उनकी पूर्ण जानकारी होने पर ही किसी व्यक्ति को ड्राइविंग लाईसेंस मिलता हैं। दुनिया के विभिन्न देशो में ड्राइविंग को लेकर बड़े ही विचित्र नियम है। जिनका पालन करना बहुत आवश्यक होता हैं, नहीं तो दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं देशों के अजीबोगरीब कानून जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे। तो आइये जानते हैं अलग-अलग देशों के अजीब से ड्राइविंग रूल्स के बारे में।

* न्यू जर्सी : इंडिया में आए दिन रास्ते पर लोगों को ट्रैफिक पुलिस से उलझते देखा जा सकता है। पर अगर आप न्यू जर्सी में हैं, तो भूल से भी ऐसा करने की ना सोचें। इस देश में ट्रैफिक पुलिस को घूरकर देखना या उनसे बहस करना इलीगल है। दरअसल, इस देश में पब्लिकली गुस्सा दिखाना मना है। अगर आप ऐसा करते पकड़े गए तो आपको सजा हो सकती है।

* साइप्रस : साइप्रस में आप कार में कुछ भी नहीं खा पी सकते है यहाँ तक कि आप पानी भी नहीं पी सकते है। यहां कार में पानी पीना भी अपराध है।

driving rules,weird story ,अजब गजब खबरें,ट्रैफिक रूल्स,अजब गजब

* रूस : रूस में कार ड्राइविंग को लेकर एक बेहद ही अलग रूल है। अगर आप यहां बेढंगे तरीके से कार ड्राइव करते हुए पाए गए या फिर कार गंदी हुई तो आपको जुर्माना भरना होगा। रूस में बतौर ड्राइवर यह आपकी जिम्मेदारी है कि आपकी कार साफ हो। गंदी कार की ड्राइविंग पर यहां सरकार ने रोक लगा रखी है।

* मनीला : अगर आप फिलीपिंस की राजधानी मनीला में है और गाड़ी की प्लेट का नंबर एक या दो पर खत्म होता है तो सोमवार के दिन गाड़ी नहीं चला सकते हैं।

* सर्बिया : यहां के लोग ग़ाडी चलाते समय एक टो बार और तीन मीटर लंबी रस्सी पास न रखें तो उन्हें जुर्माना भरना प़डता है।

* ओहियो : कई लोगों को एडवेंचर करना पसंद होता है। पर ओहियो में आपको ये महंगा पड़ सकता है। यहां कार के ऊपर बैठना मना है। ऐसा करते पकड़े जाने पर आपको फाइन भरना पड़ सकता है।

* पेनसिलवेनिया : पेनसिलवेनिया में ड्राइव करते हुए जानवरों का ख्याल रखना बहुत जरुरी है। गाड़ी से किसी जानवर को नुकसान ना पहुंचे इसके लिए हर एक किलोमीटर के बाद आपको लाइट्स जलाकर जानवरों को सिग्नल देना जरुरी है।

* ओक्लाहोमा : ओक्लाहोमा में ड्राइव करते हुए कॉमिक बुक पढ़ना मना है। इसका मतलब है कि आप कॉमिक्स के अलावा कोई भी बुक पढ़ सकते हैं।

* मिसौरी : मिसौरी में किसी दूसरे की कार का हॉर्न बजाना इलीगल है। लेकिन कोई ड्राइव करते हुए किसी और की गाड़ी का हॉर्न बजा भी कैसे सकता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com