यहाँ हर साल निकाली जाती है 'भूतों की बारात', खुलेआम घूमते है नर-कंकाल

By: Ankur Thu, 13 June 2019 11:10:54

यहाँ हर साल निकाली जाती है 'भूतों की बारात', खुलेआम घूमते है नर-कंकाल

देश-दुनिया में प्राचीन काल से चली आ रही प्रथाओं को आज भी माना जाता हैं और इन्हें आज भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाता हैं। कई प्रथाएँ तो ऐसी होती हैं जो दूसरों को डर का अहसास कराती हैं और अचरज करने पर मजबूर कर देती हैं। आज हम भी आपको एक ऐसी ही प्रथा के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको हैरान कर देगी क्योंकि इस प्रथा में 'भूतों की बारात' बड़ी धूमधाम से निकाली जाती हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

day of the dead,mexico,weird celebration ,मुर्दों का दिन, मेक्सिको, अनोखा उत्सव

मैक्‍सिको में रहने वाले लोगों का एक हफ्ता भूत-प्रेतों के साथ गुजरता है। सड़क पर उस वक्‍त भीड़ जमा हो जाती है, जब भूतों की टोली वहां से गुजरती है। हर कोई देखकर हैरान होता है कि ये आखिर कहां से आ गए। लोगों ने जेब से फोन निकाले और बस फोटो खींचने लगे। इसी के साथ उनकी ये फोटो भी वायरल हो गई।

day of the dead,mexico,weird celebration ,मुर्दों का दिन, मेक्सिको, अनोखा उत्सव

मैक्‍सिको की गलियों में घूमने वाले ये नर कंकाल दरअसल यहां हर साल इकठ्ठा होते हैं। ये कोई असली के भूत नहीं बल्कि आसपास रहने वाले लोग ही हैं जो कंकाल या भूत-प्रेत के भेष में सड़क पर निकलते हैं। इस शहर में हर साल 'डे ऑफ द डेड' मनाया जाता है जिसे 'मुर्दों का दिन' भी कहते हैं। मैक्‍सिको वासियों के लिए यह दिन किसी फेस्‍टिवल जैसा होता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com