मलाशय में छिपा रखा था 53.5 लाख रुपये का सोना, 4 लोग गिरफ्तार
By: Priyanka Maheshwari Tue, 08 Oct 2019 4:56:09
चेन्नई एयरपोर्ट पर सोमवार को कस्टम विभाग ने 4 पुरुष यात्रियों को 53.5 लाख रुपये के सोने के साथ गिरफ्तार किया है। ये सभी यात्री दुबई से यहां स्मगलिंग करके आए थे। इन्होंने ये सोना अपने शरीर के भीतर मलाशय में छिपा रखा था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दुबई से आए 4 यात्रियों पर कस्टम के अधिकारियों को सोना तस्करी का शक हो गया। इन लोगों को पूछताछ के लिए रोका गया, काफी देर चली पूछताछ में इन्होंने मान लिया कि वे चारों अपने मलाशय में लगभग 1.35 किलो सोना छिपाकर लाए हैं। इस सोने की कीमत मौजूदा बाजार में लगभग 53.5 लाख रुपये होगी।
इसी तरह मंगलवार को रियाद से आए एक यात्री तामीर से पूछताछ करने पर उस पर सोने की स्मगलिंग करने का शक हुआ। उसकी तलाशी ली गई तो पता चला कि उसके सामान में 3 सोने की बार मिलीं जिनका वजन 300 ग्राम था। इनकी कीमत बाजार में लगभग 11.8 लाख रुपये आंका गया है। तामीर उत्तराखंड के हरिद्वार का निवासी बताया जाता है।