आखिर क्यों यहां गायों को पहनाया जा रहा वीआर हेडसेट, वजह आपको हैरान कर देगी

By: Ankur Fri, 29 Nov 2019 12:01:57

आखिर क्यों यहां गायों को पहनाया जा रहा वीआर हेडसेट, वजह आपको हैरान कर देगी

आपने वर्चुअल रिएलिटी (वीआर) हेडसेट का इस्तेमाल तो किया ही होगा कि जिससे बेहद खूबसूरत नज़ारे देखने को मिलते है। लेकिन क्या आपने कभी किसी गाय को इसका इस्तेमाल करते हुए देखा हैं। जी हां, रूस में गायों को यह पहनाया जा रहा हैं और इसका कारण भी बेहद हैरान करने वाला हैं। दरअसल, रूस के कृषि और खाद्य मंत्रालय ने एक अनोखी पहल शुरू की है, जिसके तहत गायों को वीआर हेडसेट पहनाकर उन्हें हरे-भरे घास के मैदान दिखाए जा रहे हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, ऐसा करके यह जानने की कोशिश की जा रही है कि वीआर हेडसेट पहनने के बाद गायों का मूड कैसा रहता है और उनकी दुग्ध उत्पादन क्षमता बढ़ती है या नहीं। हालांकि पहले परीक्षण में गायों की एंग्जाइटी (चिंता) जरूर कम हुई है।

weird news,weird idea,russia,virtual reality headsets to cows,reduce anxiety in cows ,अनोखी खबर, अनोखा आईडिया, रूस, गायों को वर्चुअल रिएलिटी हेडसेट, गायों की एंग्जाइटी में कमी

दरअसल, रूस में ज्यादातर समय सर्दी पड़ती रहती है और बर्फबारी होती है। ऐसे में वहां की हरियाली लगभग खत्म हो जाती है, जिसकी वजह से गायों को वैसा माहौल नहीं मिल पाता, जिसकी जरूरत उन्हें होती है। इसका प्रतिकूल प्रभाव उनके दुग्ध उत्पादन क्षमता पर भी पड़ता है। ऐसे में उनकी एंग्जाइटी (चिंता) बढ़ जाती है। इसी एंग्जाइटी को दूर करने के लिए गायों को वीआर हेडसेट पहनाया जा रहा है, जिससे उन्हें मैदान में घूमने जैसा अहसास मिल सके और वो चिंतामुक्त रहें।

विशेषज्ञों के मुताबिक, वीआर हेडसेट और रोबोट्स जैसी तकनीक के आने से डेयरी और पशु पालन के क्षेत्र में एक क्रांति आई है। उनका कहना है कि वर्चुअल रिएलिटी (वीआर) हेडसेट से गायों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को कम करने में भी मदद मिलेगी। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब गायों को खुश करने के लिए इस तरह की पहल की गई हो। कई जगहों पर गायों की मानसिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए उन्हें संगीत सुनाया जाता है। यह तरीका भी काफी कारगर साबित हुआ है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com