कोरोना का खौफ: प्लेन में पैसेंजर को आई छींक, तो पायलट ने खिड़की से लगाई छलांग
By: Priyanka Maheshwari Mon, 23 Mar 2020 10:00:30
कोरोना वायरस (Coronavirus) की दहशत लोगों के जहन में इस कदर समा गई है कि अगर कोई शख्स छींक भी दे तो उसे अपराधी की नजर से देखा जाता है। लोग उससे दूर भागने लगते है। ऐसा ही कुछ हुआ एक प्लेन में सफर कर रहे पैसेंजर के साथ। इस पैसेंजर को प्लेन में छींक आई तो प्लेन के अंदर अफरातफरी मच गई। प्लेन का पायलट कॉकपिट के इमरजेंसी गेट यानी खिड़की से बाहर कूद गया।
दरअसल, यह घटना एयर एशिया इंडिया की पुणे-दिल्ली फ्लाइट I5-732 की है, शुक्रवार को प्लेन के अंदर तब अफरातफरी मच गई जब पता चला कि फ्लाइट में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज यात्री कर रहा है क्योंकि एक यात्री को छींक आ गई और उसने छींक दिया। इसकी खबर मिलते ही जैसे ही लैंडिंग हुई पायलट-इन-कमांड ने कॉकपिट के इमरजेंसी एक्जिट से छलांग लगा दी। इसके बाद सभी यात्रियों में अफरातफरी मच गई। हालांकि सभी यात्रियों को पिछले दरवाजे से सुरक्षित बाहर निकाला गया। जिस यात्री को छींक आई थी, उसे आगे वाले गेट से बाहर निकाला गया। सभी यात्रियों की बाद में जांच की गई और सभी का टेस्ट नेगेटिव आया। सुरक्षा उपाय के रूप में लैंडिंग के बाद विमान को अलग खड़ा किया गया था।
इस घटना के बाद एयर एशिया इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि विमान की पूरी तरह से एंटी इन्फेक्शन से गहरी सफाई की गई। हमारे चालक दल ऐसी घटनाओं के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित हैं।