कोरोना वायरस से इस देश में हुई इतनी मौतें कि अखबार के 10 पन्नो में छपा शोक संदेश
By: Priyanka Maheshwari Mon, 16 Mar 2020 3:15:48
चीन के बाद जिस शहर को कोरोना वायरस (Coronavirus) से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है वो है इटली। इटली (Italy) में कोरोना संक्रमण के 24747 मामले सामने आए हैं जबकि इससे अभी तक 1809 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को ही यहां कोरोना से पीड़ित 368 लोगों की मौत हो गयी। इटली में कोरोना से इतनी मौतें हो रहीं हैं कि देश के प्रमुख अख़बारों में 10 पेज तक सिर्फ शोक संदेश ही छप रहे हैं।
Bergamo daily newspaper pic.twitter.com/N3ECABz8dr
— David Carretta (@davcarretta) March 14, 2020
Graphs are useful but to really get what that rising curve is, have a look at the obituaries page of this Bergamo daily newspaper, comparing one from February with one from now pic.twitter.com/78mgZseyVt
— Ben Phillips (@benphillips76) March 14, 2020
इटली यूरोप के उन देशों में हैं जहां युवाओं के मुकाबले उम्रदराज लोगों की संख्या ज्यादा है। यहां रहने वाले लोगों की औसत आयु ही 46 साल है। इटली की 60% से ज्यादा आबादी 40 साल से ऊपर की है और 23% आबादी की उम्र 65 साल से ज्यादा है। कोरोना वायरस 50 साल से ऊपर के लोगों के लिए सबसे खतरनाक बताया जा रहा है ऐसे में इटली जैसे देशों में ये महामारी बना हुआ है।
लॉकडाउन झेल रहे इटली के लोगों के घर में जब रविवार को अखबार आया तो उसमें आधे से ज्यादा पेजों पर सिर्फ शोक संदेश ही छपे हुए थे। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो के जरिए इन अखबारों में छपे शोक संदेशों को शेयर किया है।