कोरोना वायरस से इस देश में हुई इतनी मौतें कि अखबार के 10 पन्नो में छपा शोक संदेश

By: Pinki Mon, 16 Mar 2020 3:15:48

कोरोना वायरस से इस देश में हुई इतनी मौतें कि अखबार के 10 पन्नो में छपा शोक संदेश

चीन के बाद जिस शहर को कोरोना वायरस (Coronavirus) से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है वो है इटली। इटली (Italy) में कोरोना संक्रमण के 24747 मामले सामने आए हैं जबकि इससे अभी तक 1809 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को ही यहां कोरोना से पीड़ित 368 लोगों की मौत हो गयी। इटली में कोरोना से इतनी मौतें हो रहीं हैं कि देश के प्रमुख अख़बारों में 10 पेज तक सिर्फ शोक संदेश ही छप रहे हैं।

इटली यूरोप के उन देशों में हैं जहां युवाओं के मुकाबले उम्रदराज लोगों की संख्या ज्यादा है। यहां रहने वाले लोगों की औसत आयु ही 46 साल है। इटली की 60% से ज्यादा आबादी 40 साल से ऊपर की है और 23% आबादी की उम्र 65 साल से ज्यादा है। कोरोना वायरस 50 साल से ऊपर के लोगों के लिए सबसे खतरनाक बताया जा रहा है ऐसे में इटली जैसे देशों में ये महामारी बना हुआ है।

लॉकडाउन झेल रहे इटली के लोगों के घर में जब रविवार को अखबार आया तो उसमें आधे से ज्यादा पेजों पर सिर्फ शोक संदेश ही छपे हुए थे। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो के जरिए इन अखबारों में छपे शोक संदेशों को शेयर किया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com