कोरोना के इस अफवाह की वजह से गई 600 लोगों की जान
By: Ankur Thu, 09 Apr 2020 12:46:30
चीन के वुहान शहर में पनपा कोरोनावायरस आज पूरी दुनिया के लिए परेशानी बना हुआ हैं जिसकी वजह से 15 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और 88 हजार के करीब मौत हो चुकी है। भारत में भी इसके संक्रमित लोगों की संख्या का आंकड़ा 6 हजार के करीब पहुंच चुका हैं। इसको लेकर कई अफवाह भी सामने आ रही हैं जिसके लिए जनमानस को हमेशा सचेत किया जा रहा हैं। क्योंकि कोई भी अफवाह बड़ी परेशानी का कारण बन सकती हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला ईरान में जिसकी वजह से 600 लोगों की जान चली गई।
डेली मेल की खबर के मुताबिक ईरान के सरकारी प्रवक्ता घोलम हुसैन इस्माइली ने बताया कि यहां लोगों ने कोरोना वायरस की दवा समझकर नीट अल्कोहल पी लिया, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में लोग बीमार हो गए। इस्माइली ने बताया कि जहरीले अल्कोहल पीने से होने वाली मौतों का आंकड़ा बहुत ज्यादा है। यह आंकड़ा उन आशंकाओं से भी ज्यादा है। अल्कोहल पीने से बीमार ठीक नहीं होंगे, बल्कि ये जानलेवा हो सकता है। हालांकि इस मामले के दोषी कई लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इन लोगों पर आपराधिक गतिविधि के लिए मुकदमा चलाया जाएगा।
बता दें कि ईरान में कोरोना वायरस से 62 हजार से भी अधिक लोग संक्रमित हो गए हैं। साथ ही ईरान सरकार द्वारा जारी किए आंकड़ों पर सवाल उठ रहे हैं। ईरान सरकार पर आरोप है कि यह आंकड़ों में कम संख्या बताया जा रहा है। ईरान के 31 संसद सदस्य भी कोरोना वायरस के चपेट में हैं। इस मामले के सामने आने के बाद से ही संसद को बंद कर दिया गया था। हालांकि मंगलवार से ही संसद की कार्यवाही दोबारा से शुरू कर दी गई।