50,000 से भी ज्यादा लोगों को संक्रमित कर सकता है कोरोना का एक मरीज!
By: Ankur Thu, 26 Mar 2020 4:37:18
विश्वभर के 200 देशों में कोरोना वायरस ने अपना कहर बरपा रखा हैं और इसका संक्रमण समय के साथ बढ़ता ही जा रहा हैं। संक्रमण का आंकड़ा 4.8 लाख से अधिक हो चुका हैं और 21 हजार से अधिक मौत हो चुकी हैं। भारत सरकार द्वारा इसकी भयावहता को देखते हुए 21 दिन का लॉकडाउन किया गया हैं। अभी तक इसकी वैक्सीन तैयार नहीं हो पाई है जिसके चलते बचाव ही इससे बचने के उपाय हैं। इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति न जाने कितने लोगों को संक्रमित कर सकता है। विशेषज्ञों की माने तो कोरोना से संक्रमित पीड़ित 50,000 से भी ज्यादा लोगों को संक्रमित कर सकता है।
लंदन के इंटेंसिव केयर मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. ह्यू मॉन्टगोमरी के मुताबिक कोरोना वायरस सबसे अधिक संक्रमित होने वाला वायरस है। इस वायरस से संक्रमित होने वाला व्यक्ति से हजारों लोगों को ये वायरस चपेट में ले सकता है। इससे बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही एकमात्र उपाय है। डॉ. ह्यू के मुताबिक सामान्य फ्लू होने पर औसतन 1.3 से 1.4 लोग संक्रमित होते हैं। यह संक्रमित व्यक्ति भी आगे लोगों को संक्रमित करते हैं और यह चक्र आगे 10 बार तक चलता है। इस प्रकार से संक्रमित व्यक्ति 14 लोगों को चपेट में ले लेते हैं। कोरोना वायरस इससे कहीं ज्यादा खतरनाक है, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है।
डॉ. ह्यू ने कहा कि कोरोना का संक्रमण एक से तीन को हो सकता है और यह आगे 10 के लेयर में भी बढ़ते हैं तो तकरीबन 59,000 लोग संक्रमित हो सकते हैं। उदाहरण के लिए - 1 से 3, 3 से 9, 9 से 27, 27 से 81, 81 से 243, 243 से 729, 729 से 2187, 2187 से 6561, 6561 से 19683, 19683 से 59,049 लोगों को यह वायरस संक्रमित कर सकता है। हालांकि संक्रमित होने वाले लोगों में से कुछ लोग ही बीमार पड़ेंगे और बहुत कम लोगों को आईसीयू में रखने की जरूरत पड़ेगी।