कोरोना वायरस: महिला ने छींका तो दुकानदार ने बाहर फेंका 26 लाख रुपये का सामान
By: Priyanka Maheshwari Fri, 27 Mar 2020 10:44:17
चीन (China) और इटली (Italy) के बाद अमेरिका (America) कोरोना वायरस (Coronavirus) का गढ़ बन चुका है। यहां संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। अमेरिका में अब तक 83,500 से अधिक पॉजिटिव केस पाये गये है। ये किसी भी अन्य देश की तुलना में सबसे ज्यादा है। शुक्रवार को अमेरिका में 246 लोगों की मौत हो गई। अब तक यहां 1195 लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच पेंसिलवानिया से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां की एक किराने की दुकान में 35 हजार डॉलर यानी करीब 26 लाख के खाने का सामना फेंक दिया गया। वजह थी एक महिला की छींक। कहा जा रहा है कि इस महिला ने दुकान में खाने की समान वाले हिस्से पर छींक दिया था। लिहाजा दुकानदार ने सारे समान फेंक डाले। सीएनएन के मुताबिक दुकानदार को इस बात का डर था कि कहीं ये महिला कोरोना वारयस की पॉजिटिव तो नहीं थी।
स्टोर में घुसते ही मारने लगी छींक
दुकानदार के मुताबिक, इस महिला ने स्टोर में घुसते ही छींक मारनी शुरू कर दी। उसने स्टोर में सामने रखे बेकरी के समान और मीट पर छींकना शुरू कर दिया। तुरंत स्टोर मालिक ने सारे समान फेंक डाले। पुलिस को बुलाया गया और उस महिला को हिरासत में भेज दिया गया।
महिला ने जान-बूझकर ऐसा किया
पुलिस के मुताबिक, उस महिला ने जान-बूझकर ऐसा किया। अब इस महिला पर आपराधिक मामले का केस चलेगा। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, वो महिला कोरोना वायरस की पॉजिटिव नहीं थी। लेकिन पुलिस ने कहा है कि जल्द ही उसका टेस्ट कराया जाएगा।