कोरोना वायरस : लॉकडॉउन लोगों को जिम ट्रेनर ने कराया वर्कआउट, वीडियो वायरल

By: Priyanka Maheshwari Mon, 16 Mar 2020 11:04:10

कोरोना वायरस : लॉकडॉउन लोगों को जिम ट्रेनर ने कराया वर्कआउट, वीडियो वायरल

कोरोना वायरस की वजह से कई देशों में लोगों ने खुद को घर में लॉकडॉउन कर लिया है। लोगों को घरों में लॉकडॉउन के बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो हर किसी के लिए प्रेरणा बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक हेल्थ इंस्ट्रक्टर छत से लोगों को वर्कआउट करवा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो स्पेन का बताया जा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण के डर से पूरे अपार्टमेंट के लोगों ने खुद को लॉकडॉउन कर लिया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हेल्थ इंस्ट्रक्टर छत पर चढ़ा हुआ है। वहीं, उसके सामने वाली बिल्डिंग की बालकनी में खड़े होकर लोग गाना गा रहे हैं। इसी बीच हेल्थ इंस्ट्रक्टर वर्क आउट शुरू करता है और बालकनी में खड़े लोगों को इशारा करता है कि वो भी स्टेप्स को फॉलो करें। आसपास के लोग अपनी बालकनी से बाहर निकलकर वर्कआउट करते हैं। अब तक इस वीडियों को लाखों की संख्या में लोग देख चुके हैं।

बता दे, पेन में सोमवार को कोराना वायरस संक्रमण के करीब 1000 नये मामले आए। स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय में आपात स्थिति के समन्वयक फर्नांडो सिमोन ने बताया कि सोमवार को करीब 1000 नए मरीज सामने आए हैं जिसके साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 8,744 हो गई है। उन्होंने बताया कि नौ और मौतों के साथ देश में कोरोना वायरस से मरने वाली की संख्या 297 तक पहुंच गई है। हालांकि, गत सप्ताहांत के मुकाबले यह संख्या कम है क्योंकि शनिवार और रविवार के बीच 2,000 नये मामले आए थे और 100 लोगों की मौत हुई थी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com