महिला ने ऑनलाइन मंगाया एक लाख रुपये का मोबाइल, बॉक्स खोलकर देखा तो रह गई सन्न

By: Ankur Wed, 03 Mar 2021 12:55:49

महिला ने ऑनलाइन मंगाया एक लाख रुपये का मोबाइल, बॉक्स खोलकर देखा तो रह गई सन्न

ऑनलाइन आर्डर की डिलीवरी को लेकर कई लोगों के मन में अभी भी संशय ही बना हुआ हैं कि उन्हें उनका प्रोडक्ट ना मिला तो। यह संशय तब सच हो जाता हैं जब ऐसी वारदात होती हैं। इसका एक मामला सामने आया चीन से जहां महिला ने ऑनलाइन एक लाख रुपये वाला एप्पल का मोबाइल मंगाया और डिलीवर होने के बाद जब महिला ने बॉक्स खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गए थे क्योंकि उसमें मोबाइल की जगह एप्पल जूस मिला है। महिला ने अपने साथ हुए इस फ्रॉड की सूचना पुलिस को दे दी है। वहीं कुरियर कंपनी और एप्पल दोनों फिलहाल इस मामले की छानबीन कर रहे हैं। मेल सर्विस की तरफ से भी कहा गया कि महिला ने जो लोकेशन दिया था फोन को वहीं डिलीवर किया गया है।

दरअसल, यह मामला चीन का है। यहां एक महिला ने एप्पल आईफोन 12 प्रो मैक्स ऑनलाइन बुक किया, लेकिन वह ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गई। बता दें कि महिला ने रकम आईफोन खरीदने के लिए चुकाई, लेकिन उसके बदले में डिलीवरी के समय बॉक्स में उसे एक एप्पल का योगर्ट फ्लेवर्ड ड्रिंक यानी एप्पल का जूस मिला। बॉक्स के अंदर जूस देखकर महिला हैरान रह गई।

ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने आईफोन 12 प्रो मैक्स खरीदने के लिए 1500 डॉलर (करीब एक लाख रुपये) से ज्यादा खर्च किया। महिला का दावा है कि उसने इस फोन को खरीदने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का इस्तेमाल किया। लेकिन ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदने के बावजूद उसके साथ फ्रॉड कैसे हो गया, ये चर्चा का विषय है।

ये भी पढ़े :

# 35 किलो भोजन के साथ जहर का सेवन भी करता था यह राजा, कपडे छूने वाले को मिलती थी मौत

# VIDEO : दो जिराफ के बीच की अतरंगी लड़ाई का यह विडियो कर रहा सभी को हैरान

# 77 फीट लंबे सांप के साथ बैठा युवक, तस्वीर के पीछे की सच्चाई कर देगी हैरान

# क्या आप जानते हैं खरगोश खाते हैं अपना ही मल, वजह बेहद चौंकाने वाली

# ब्रिटेन में फांसी की रस्सी के टुकड़े कर महंगे दामों में बेचते थे जल्लाद, जुड़े थे कई अंधविश्वास

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com