इन गांव में अशुभ है गुलाल उड़ाना, 100 सालों से नहीं मनाई गई होली
By: Priyanka Maheshwari Tue, 10 Mar 2020 2:01:17
जहां लोग होली के त्यौहार को खुशियों के शुभ मौके से जोड़ कर देखते हैं और शुभ प्रतीक मानते हैं तो वहीं ऐसे भी कई गांव हैं जहां होली मनाना अशुभ माना जाता है। छत्तीसगढ़ के कुछ ऐसे गांव हैं जहां पिछले 100 सालों से गांव में होली नहीं मनाई गई। यहां लोगों का दावा है कि अगर किसी ने होली के रंगों को उड़ा दिया तो उसकी मौत पक्की है। गांववालों का कहना है कि 100 साल पहले एक जमींदार ने होली खेली थी जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी।
आइसक्रीम चाटना इस युवक को पड़ा भारी, भुगतनी पड़ी 30 दिन की जेल
ये मामला है रायगढ़ जिले के बरमेला व्लाक के हट्टापाली समेत अमलीपाली, छिंदपतेरा, मंजूरपाली, जगदीशपुर का। जहां लोगों में ये खौफनाक कहानी काफी चर्चित है।
गांव में न तो होलिका दहन होता है न ही रंग खेले जाते हैं। गांव के एक बुजुर्ग का कहना है कि उन्हें अंदाजा नहीं है कब से गांव में होली नहीं मनाई गई। जब से उन्होंने होश संभाला है तब से पूर्वजों से होली न मनाने की बात सामने आई है। उनका दावा है कि कई सालों पहले एक जमींदार ने यहां होली खेली थी जिसके बाद गांव में एक शेर गांव में आ गया था और उस जमींदार को उठाकर ले गया था।
अंतरिक्ष में मिला NASA को ऐसा खजाना कि हर आदमी बन जाए अरबपति
इस घटना के बाद गांव के एक बैगा को एक सपना आया। जिसके बाद उसने गांव वालों से कहा कि गांव में मंजुरपलिहिन देवी का मंदिर बनाना होगा और उसकी पूजा करने से सबकी रक्षा होगी। साथ ही उसने कभी होली न मनाने के निर्देश दिए। इसके बाद गांव के लोगों ने बैठक कर यह निर्णय लिया गया कि अब से होली नहीं मनाई जाएगी।
'स्नेक गर्ल' के नाम से मशहूर ये लड़की, पकड़ चुकी है 1 हजार से ज्यादा खतरनाक सांप