पुलिस ने किया 'कोरोना हेलमेट' का इजाद, लोगों को कर रहे अवेयर
By: Ankur Sun, 29 Mar 2020 3:23:51
पूरा विश्व कोरोना से जूझ रहा हैं और इसे रोकने के लिए देश-दुनिया में लॉकडाउन किया जा रहा हैं ताकि लोग अपने घरों में महफूज रह सकें। लेकिन लोगों द्वारा इसकी भयावहता को नजरअंदाज करते हुए बाहर घूमा जा रहा है। ऐसे में प्रशासन द्वारा लोगों को समझाइश की जा रही हैं और सतर्क किया जा रहा हैं। पीछले दिनों सोशल मीडिया पर कोरोना पकौड़ा बहुत वायरल हुआ था और अब कोरोना हेलमेट वायरल हो रहा हैं।
रोहित टीके नाम के ट्विटर यूजर ने यह विडियो ट्विटर पर शेयर किया हुआ है। इसमें एक पुलिसकर्मी ने जिसने हेलमेट पहन रखा है, वो हेलमेट दरअसल कोरोना वायरस जैसी शेप का लग रहा है। चेन्नई के आर्टिस्ट यह हेलमेट बनाया है। पुलिसकर्मी इसे पहनकर लोगों को अवेयर कर रहे हैं। वो बता रहे हैं कि यह वायरस उन्हें कैसे अपनी जकड़ में ले लेता है और कैसे इससे बचना मुश्किल हो जाता है।
बता दें की पुलिसकर्मी ने हेलमेट पहनकर लोगों से कहा कि वो घर में रहें, ताकि कोरोना को रोका जा सके। लोगों ने इस पुलिसवाले को मेडल देने तक की बात कह दी।