टाइट जींस पहन लॉन्ग ड्राइव करना भारी पड़ा इस युवक को, 45 मिनट सीपीआर देकर डॉक्टरों ने बचाई जान

By: Pinki Fri, 22 Nov 2019 1:16:42

टाइट जींस पहन लॉन्ग ड्राइव करना भारी पड़ा इस युवक को,   45 मिनट सीपीआर देकर डॉक्टरों ने बचाई जान

अक्सर डॉक्टरों द्वारा कहा जाता है कि हमें टाइट कपड़ें नहीं पहनने चाहिए। अगर आप टाइट कपड़ें पहनते है तो आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। लेकिन कई बार हम इस बात को अनसुना कर देते है जिसका खामियाजा हमें उठाना पड़ता है। ऐसा ही कुछ हुआ दिल्ली में रहने वाले 30 वर्षीय सौरभ शर्मा के साथ। सौरभ शर्मा को टाइट जींस पहनने की वजह से कार्डियक अरेस्ट हो गया। दरअसल, सौरभ शर्मा घूमने के शौक़ीन है जिसके चलते वह 10 अक्टूबर को कार से ऋषिकेश गए थे। उन्होंने इस दौरन टाइट जींस पहन रखी थी जिसकी वजह से पैरों में खून का थक्का जम गया, जो टूटकर फेफड़ों तक पहुंच गया। इसी वजह से उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया। जब सौरभ ऋषिकेश पहुंचे तो उनकी तबिहत ख़राब हो गई और बेहोश हो गए। जिसके बाद परिजन उन्हें मैक्स अस्पताल लेकर पहुंचे। जांच में पता चला कि पल्मोनरी इम्बोलिज्म की वजह से कार्डियक अरेस्ट आया है। फेफड़ों की धमनियों में रक्त की आपूर्ति बाधित होने को पल्मोनरी इम्बोलिज्म कहते हैं।

man,jeans,drive,doctors,young man wearing tight jeans on long drive saved lives by giving cardiac arrest,doctors 45 minutes cpr,weird news in hindi ,अजब गजब खबरे हिंदी में

सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ नवीन भामरी ने बताया कि सौरभ की सांसें थम गई थीं। बीपी या पल्स भी रिकॉर्ड नहीं हो रहा था। उन्हें पेशाब भी नहीं हो रही थी। सीपीआर से धड़कन शुरू हुई और वह होश में आए। 24 घंटे में उनका बीपी स्थिर हुआ। डॉ। भामरी ने बताया कि पूरी जांच के बाद हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि पल्मोनरी इम्बोलिज्म की वजह टाइट कपड़े पहनकर लॉन्ग ड्राइव करना है।

वहीं जानलेवा बीमारी से बच कर आए सौरभ अब युवाओं को एक सलाह दे रहे हैं। उनका कहना है कि अगर आप टाइट जींस पहनते है तो आपको बेहद सावधान रहने की ज़रूरत है। और लॉन्ग ड्राइव तो बिलकुल ना करें। वही सौरभ का इलाज करने वाले डॉक्टर योगेश कुमार छाबड़ा ने भी कहा है कि टाइट कपड़े पहनकर कार में या हवाई यात्रा करना घातक हो डाकता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com