18000 चाबियों से बनाई एक पक्षी की मूर्ति, जाने क्या है इसमें खास

By: Priyanka Maheshwari Tue, 19 Nov 2019 1:37:11

18000 चाबियों से  बनाई एक पक्षी की मूर्ति, जाने क्या है इसमें खास

अमेरिका के पैराडाइज की रहने वाली 34 साल की आर्ट थैरेपिस्ट जेसी मरसर ने 18 हजार चाबियों से एक पक्षी की मूर्ति बनाई है। इस मूर्ति का वजन 362 किलो है और इसको बनाने में तकरीबन एक साल का समय लगा। ये चाबियां पिछले साल नवंबर में कैलिफोर्निया के जंगलों में फैली आग की चपेट में आए स्कूल, चर्च, घर, अपार्टमेंट, ऑफिसेस और कार की हैं। चाबियों के संकलन के लिए पैराडाइज समेत पांच शहरों में 13 केंद्र बनाए गए थे, जहां लोगों ने पोस्ट के माध्यम से और खुद जाकर चाबियां दान दीं। लोगों ने कहा, उनकी चाबियों से बनी यह मूर्ति आशा का प्रतीक है, जो संदेश देती है कि खाक से भी उठा जा सकता है। जेसी ने बताया चाबियों को संकलन करने और पीड़ितों से मिलने के लिए 30 हजार किलोमीटर का सफर भी किया।

weird news in hindi,california,therapist,art therapist,keys,wildfire,sculpture ,अजब गजब खबरे हिंदी में

आपको बता दे, पिछले साल नवंबर में कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग से 1,53,000 एकड़ का क्षेत्र जलकर राख हो गया था। इसमें 85 लोगों की मौत हो गई थी। आग ने बड़े पैमाने पर बस्तियों को नुकसान पहुंचाया था। इसमें पैराडाइज क्षेत्र में जेसी का घर और आर्ट स्टूडियो भी था।

जेसी ने बताया, आग में पैराडाइज स्थित मेरा चिको आपर्टमेंट भी जल गया था। मेरे पिता आग से बचने के लिए घर से बाहर भागे, लेकिन वे अपने साथ चाबियां ले आए। तब मैंने सोचा, उनके पिता की तरह बहुत से पड़ोसी भी चाबियों के साथ घर से निकले होंगे। इसी से प्रेरित होकर चाबियों से मूर्ति बनाने का विचार आया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com