भालू ने दिखाया अपना रूद्र रूप, दुम दबाकर भागा बाघ, वीडियो वायरल

By: Priyanka Maheshwari Tue, 21 Jan 2020 4:44:41

भालू ने दिखाया अपना रूद्र रूप, दुम दबाकर भागा बाघ, वीडियो वायरल

बाघ की लड़ाई के वीडियो अक्सर लोगों द्वारा पसंद किए जाते है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बाघ और सुस्त भालू के बीच झड़प दिख रही है। ये वीडियो राजस्थान (Rajasthan) के रणथंभौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) का है। एक मिनट 21 सेकंड की क्लिप में देखा जा सकता है कि बाघ सबसे पहले सुस्त भालू पर हावी होने की कोशिश करता है। । कुछ देर बाद परेशान होकर भालू खड़ा हो जाता है, जिसको देखकर बाघ डरकर भाग निकलता है और भालू उसका पीछा करने लगता है।

बाघ ने उम्मीद नहीं की होगी कि भालू बचने के बजाय हमला करते दिखेगा। भालू बाघ का पीछा करता है। भालू को देखकर बाकी बाघ भी भाग निकलते हैं। इस शानदार वीडियो के अब तक 3 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। साथ ही 300 लाइक्स और 80 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं।

परिमल नाथवानी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघ और भालू के बीच जंग देखी गई। बाघ हमला करने आया तो भालू ने पलटवार कर दिया। वन्यजीवन ऐसे ही आश्चर्य और सरप्राइज से भरा हुआ है।'

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com