यहां पैदा हुई सुपरहीरो कही जाने वाली बच्ची, बना हुआ है 'बैटमैन मास्क' जैसा बर्थ मार्क

By: Ankur Thu, 05 Dec 2019 11:45:35

यहां पैदा हुई सुपरहीरो कही जाने वाली बच्ची, बना हुआ है 'बैटमैन मास्क' जैसा बर्थ मार्क

अक्सर जीवन में कुछ घटनाएं ऐसी हो जाती हैं जो कि आपकी जिन्दगी बदल देती हैं। खासतौर से जब आप माता-पिता बन रहे होते हैं तो यह आपके लिए जीवन का सबसे खुशनुमा पल होता हैं और चाहत होती हैं कि बच्चा स्वस्थ पैदा हो। हाल ही में लूना नाम की एक बच्ची पैदा हुई जो कि सुपरहीरो कही जाने लगी हैं क्योंकि उसके शरीर पर नहीं, बल्कि चेहरे पर बर्थ मार्क देखा गया है। उसका बर्थ मार्क बैटमैन के मास्क जैसा है। वैसे तो कुछ पेरेंट्स बर्थ मार्क को ज़्यादा गंभीर रूप से नहीं लेते हैं, लेकिन लूना की मां कैरोल फ़ेनर ने इसे गंभीर रूप से लिया और बेस्ट सर्जन की तलाश में फ़्लोरिडा से रूस तक चली गई।

weird news,weird incident,weird birthmark,birthmark as batman mask,luna ,अनोखी खबर, अनोखा मामला, अनोखा बर्थमार्क, बैटमैन मास्क जैसा बर्थमार्क, लूना

वहीं आपको बता दें कि लूना का एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी है, जिसका नाम Luna.love.hope. है। जी दरअसल लूना फ़ेनर को जो हुआ है वो एक जन्मजात Melanocytes नेवस होता है और इससे स्किन में असामान्य दाग और धब्बे दिखने लगते हैं, जो Melanocytes नामक पिगमेंट-निर्माण कोशिकाओं से बनते हैं। वहीं ब्रिटिश न्यूज़ एजेंसी साउथ वेस्ट न्यूज़ सर्विस (SWNS) से लूना की मां कैरोल ने कहा, ''लूना के जन्म से पहले वाला मेरा आखिरी अल्ट्रासाउंड सामान्य था। लूना जब मेरी गोद में दी गई थी वो पूरी तरह से स्वस्थ थी, लेकिन उसके चेहरे पर ये दाग़ थे जिसने उसका एक तिहाई चेहरा कवर किया हुआ था। इसलिए मैं 7 महीने की अपनी बेटी के चेहरे पर ये दाग़ देखकर घबरा गई थी। इसे समझने में डॉक्टरों को भी काफ़ी समय लगा। मगर लोगों ने उसके दाग़ को बैटमैन के मुखौटे जैसा बताकर उसे सुपरहीरो कह दिया।

ख़बरों के मुताबिक, लूना के पेरेंट्स रूस के एक सर्जन से लूना का इलाज करवा रहे हैं। इस दौरान लूना पर अगले 18 महीनों में 6 से 8 सर्जरी की जाएंगी।'' वहीं सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार सर्जन, लूना के विशाल Melanocytes नेवस के इलाज के लिए एक 'Photodynamic Therapy' का इस्तेमाल करेंगे और यह लेज़र विकिरण के उपयोग के साथ ऑन्कोलॉजिकल रोगों का इलाज करने का एक अभिनव तरीका माना गया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com