ऑस्ट्रिया के पायलट ने अनोखे अंदाज में की लोगों से घर रहने की अपील

By: Ankur Wed, 25 Mar 2020 10:58:03

ऑस्ट्रिया के पायलट ने अनोखे अंदाज में की लोगों से घर रहने की अपील

कोरोनावायरस महामारी से पूरी दुनिया परेशान हैं और इसके संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सरकाए द्वारा लोगों से अपने घरों पर ही रहने की अपील की जा रही हैं। ऐसे में सभी अपने तरीके से ये मैसेज जनता तक पहुंचा रहे हैं। इसी कड़ी में ऑस्ट्रिया के पायलट ने यह संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया और आसमान में ही 'स्टे होम' लिख डाला।

वेबसाइट फ्लाइटराडार 24 के अनुसार, स्टे होम लिखने के लिए पायलट ने फ्लाइट रडार का इस्तेमाल किया। पायलट ने वियना से 50 मील दूर वीनर नेस्टाडट के एयरपोर्ट से सोमवार को उड़ान भरी थी। सिर्फ स्टे होम को संदेश लिखने के लिए उसे 24 मिनट का वक्त लगा। ऑस्ट्रिया में भी कोरोनावायरस के हजारों केस सामने आए हैं।

पायलट ने नाम का खुलासा नहीं किया गया है। उसने बताया कि मैंने यह लोगों को जागरूक करने के लिए किया। कोरोना महामारी के बीच हम सभी को घर में रहना जरूरी है। ताकि लोग संक्रमित होने से बचें। मैंने द लाइट एयरक्राफ्ट डायमंड डीए40 से उड़ान भरी थी। सिर्फ 24 मिनट में मैंने आसमान में स्टे होम लिखा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com