अजगर ने निगल लिया पूरा मगरमच्छ, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
By: Priyanka Maheshwari Sat, 13 July 2019 10:43:55
सोशल मीडिया कुछ हैरान करने वाली तस्वीरें वायरल हो रही है। जिनमें एक अजगर ने ऑस्ट्रेलियन फ्रेशवॉटर मगरमच्छ को पूरा निगल लिया। क्वींसलैंड के माउंट इसा में एक कायाकेर ने क्लिक की है। इन तस्वीरों को ऑस्ट्रेलिया के जीजी वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू ने शेयर की है। 1 जून को जीजी वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू ने इन तस्वीरों को शेयर किया था।
तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'ऑस्ट्रेलिया के दूसरे और पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के सबसे लंबे सांप तथा ऑस्ट्रेलिया फ्रेशवॉटर मगरमच्छ की शानदार तस्वीरें क्लिक की गई हैं। इन तस्वीरों को मार्टिन मुलर ने लिया है।' तस्वीरें शेयर होने के बाद ये वायरल हो गई हैं। अब तक इस पोस्ट को 42 हजार से ज्यादा शेयर और 20 हजार से ज्यादा रिएक्शन्स मिल चुके हैं।
लाइव साइंस के अनुसार अपने निचले जबड़े की वजह से अजगर अपने मुंह को काफी खींच सकता है। जिस वजह से वह हिरण, मगरमच्छ, घड़ियाल और यहां तक कि इंसान को भी आसानी ने निगल सकते है। ऑस्ट्रेलियन अजगर 13 फीट तक लंबे हो सकते हैं। बता दें कि साल 2017 में इंडोनेशिया के एक शख्स का शव 23 फीट लंबे अजगर के पेट से मिला था।