50 डॉलर में गिरवी रखा गया 250,000 डॉलर का प्राचीन वायलिन
By: Priyanka Maheshwari Sat, 28 July 2018 3:56:16
अमेरिका के मैसाचुसेट्स राज्य में 250,000 डॉलर की कीमत वाला एक प्राचीन वायलिन 50 डॉलर के लिए गिरवी रख दिया गया। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्टोर प्रबंधक डायलन मैकडर्मिट के हवाले से कहा कि 1759 में फर्डिनेंडो गैग्लियानो द्वारा हस्तनिर्मित यंत्र पिछले सप्ताह समरविले में एक गिरवी की दुकान (पॉनशॉप ) के बाहर लगा दिखाई दिया।
इसकी कमान का अकेले ही मूल्य 16 से 18 हजार डॉलर है।
उसकी नीति के मुताबिक, पॉनशॉप की इसे बाजार में नीलाम करने से पहले 30 दिनों तक अपने पास रखने की योजना थी लेकिन जब तक वह इसका सौदा करता पुलिस ने उसे सूचित कर दिया है यह वायलिन जुलाई में एक घर से चोरी हो गया था।
पुलिस शुक्रवार को उस वायलिन को अपने कब्जे में ले सकती है।