आखिर क्यों इस गाँव में सभी घर एक मंजिला, वजह जानकर आप भी चौंक जाएँगे

By: Ankur Mundra Tue, 22 Jan 2019 07:55:40

आखिर क्यों इस गाँव में सभी घर एक मंजिला, वजह जानकर आप भी चौंक जाएँगे

आपने अक्सर देखा होगा कि दुनिया में कई ऐसी चीजें होती हैं जो हमारी कल्पना के परे होती हैं और उन पर विश्वास कर पाना भी आसान नहीं होता हैं। आज हम आपको राजस्थान के ऐसे ही एक गाँव के राज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके अनुसार इस गाँव में सभी घर एक मंजिला हैं। हम बात कर रहे हैं राजस्थान के उडसर गांव की। तो आइये जानते है इसके पीछे की चौकाने वाली कहानी के बारे में।

राजस्थान के चूरू में स्थित उडसर गांव में आपको किसी भी घर में दो मंज़िल नहीं मिलेगी। इस गांव में पिछले 700 साल से एक भी घर में दो मंज़िल नहीं बनी है। इसके पीछे एक बहुत बड़ी वजह भी है। दरअसल इस गांव के लोग इसे एक श्राप का ही नतीजा मानते हैं और इसी वजह से यहां के किसी भी घर में दो मंज़िल नहीं होती है। रिपोर्ट्स की माने तो 700 साल पहले इस गांव में एक भोमिया नाम का आदमी रहता था।

one floor,village,one floor house,rajasthan,weird story ,उडसर गांव, राजस्थान,गाँव में सभी घर एक मंजिला,अजब गजब खबरे

गांव में एक बार चोर घुस आए थे और उन्होंने गांव के पशुओं को चुराना शुरू कर दिया था। इससे ही गुस्सा होकर भोमिया नाम के इस शख्स ने चोरों से पन्गा ले लिया और इसके बाद चोरों ने भोमिया को खूब मारा पीटा। फिर जख्मी भोमिया भागते भागते अपने ससुराल पंहुच गया और वहां की दूसरी मंजिल पर जा कर छिप गया। चोर वहां भी पहुंच गए।

चोरो ने तो भोमिया का सिर धड़ से अलग कर दिया, उसका धड़ उडसर गांव में आ गिरा। फिर भोमिया की पत्नी ने गुस्से में गांव में श्राप दिया कि आज से घर पर कोई दूसरी मंजिल नही बनाएगा। इतना कहते ही भोमिया की पत्नी सती हो गईं। उस दिन के बाद से आज तक इस गांव में एक भी घर में दूसरी मंजिल नहीं बनी है।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com