टला बड़ा हादसा, उड़ान भरने वाला था विमान, तभी जीप लेकर सामने आया शख्स
By: Priyanka Maheshwari Sat, 15 Feb 2020 4:49:25
पुणे एयरपोर्ट पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान A321 उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था तभी एक शख्स जीप लेकर रनवे पर पहुंच गया। अचानक से सामने आई जीप को देख पायलट ने तय जगह से पहले टेकऑफ कर लिया। निचले हिस्से से प्लेन मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बावजूद प्लेन ने दिल्ली में सफलतापूर्वक लैंडिंग की। 'डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन' (DGCA) के एक अधिकारी ने बताया कि प्लेन टेक ऑफ के लिए पूरी तरह से तैयार था और रनवे पर आगे बढ़ रहा था। प्लेन काफी स्पीड से आगे बढ़ रहा था। पायलट ने रनवे पर एक शख्स और एक जीप को खड़े देखा। टक्कर से बचने के लिए पायलट ने तय जगह से पहले प्लेन को टेक ऑफ करने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि एयरक्राफ्ट ने दिल्ली में सफल लैंडिंग की। मिली जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार सुबह की है।
DGCA अधिकारी ने कहा कि एयर इंडिया को कॉकपिट स्थित वॉयस रिकॉर्डर देने के लिए कहा गया है ताकि घटना के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। DGCA के एक अन्य अधिकारी ने घटना की प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि विमान को जांच के लिए सेवा से हटा दिया गया है। एयर इंडिया को पुणे एटीसी (हवाई यातायात नियंत्रण) के साथ जांच में सहयोग के लिए कहा गया है।
वहीं, एयर इंडिया के प्रवक्ता ने इस बारे में बताया कि एयरक्राफ्ट के निचले हिस्से पर कुछ निशान आए हैं। इस एयरक्राफ्ट को जांच के लिए फिलहाल सेवा से बाहर कर दिया गया है।