KiKi के बाद अब आया एक और जानलेवा चैलेंज 'निल्ले-निल्ले', VIDEO

By: Priyanka Maheshwari Mon, 26 Nov 2018 5:45:50

KiKi के बाद अब आया एक और जानलेवा चैलेंज 'निल्ले-निल्ले', VIDEO

बीते कुछ दिनों से 'KiKi चैलेंज' की तरह ही एक नया ट्रेंड 'निल्ले-निल्ले चैलेंज' शुरू हुआ है। इस चैलेंज में लोग चलते वाहनों के सामने कूदकर डांस कर रहे हैं। केरल पुलिस इन दिनों सोशल मीडिया पर चल रहे इस नए चैलेंज 'निल्ले-निल्ले चैलेंज' से काफी परेशान है।

क्या है 'निल्ले-निल्ले चैलेंज'

असल में ये एक नया सोशल मीडिया ट्रेंड है, जिसमें लोग चलते वाहनों के सामने अचानक कूदकर डांस करने लगते हैं और फिर भाग जाते हैं। ज्यादातर वीडियो में लोग सरकारी बसों, ट्रेनों और कई में निजी वाहनों के साथ भी सड़क पर ऐसा कर रहे हैं।

ये डांस मलयाली फिल्म 'रेन-रेन कम अगेन' के गाने 'निल्ले-निल्ले एंता नीला कियूले' पर किया जा रहा है। 'निल्ले-निल्ले' का मल्लब होता है 'रुको-रुको।' बीते 15 दिनों में इस चैलेंज से जुड़ी कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। ये न सिर्फ ट्रैफिक के नज़रिए से खतरनाक है, बल्कि इससे दुर्घटना होने की आशंकाएं भी बनी हुई हैं।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com