सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एडिडास के ये अनोखे जूते, खासियत सिर चकराने वाली
By: Ankur Mon, 08 Mar 2021 1:47:46
इस फैशन के जमाने में हर दिन नई चीज देखने को मिलती हैं जिसमें से कुछ तो बेहद ही हैरान करती हैं। हाल ही में स्पोर्ट्स ब्रांड एडिडास ने ऐसे शूज लॉन्च किए हैं जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया और ये सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहे हैं। इनकी खासियत सिर चकराने वाली हैं। हम बात कर रहे हैं एडिडास के एक मीटर लंबे "बैगूएट" (baguette) स्नीकर्स की जिसके लॉन्च के बाद से एडिडास के जूते ट्रेंड में छाये हुए हैं। एस्टोनियाई रैपर टॉमी कैश के सहयोग से एडिडास ने यह अजीब तरह के जूते बनाये हैं।
जंहा इस बात का पता चला है कि जूतों की फोटो सामने आने के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है। जूतों की जोड़ी एडिडास सुपरस्टार अभियान का भाग बन चुकी है। जोड़ी के दोनों जूते पूरी तरह से अलग-अलग रंगों के हैं। बायां जूता सफेद है और दायां जूता ब्लैक है। जूते में पैरों फिट करने के लिए लेस की 40 रो बनाई गई हैं।
इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट में टॉमी कैश ने जूते पहने हुए खुद की फोटो साझा की हैं और यह बहुत अजीब लग रहा है। इसे विश्व में सबसे लंबे जूते कहा गया। सोशल मीडिया यूजर्स इस पर कई मजेदार मीम बनाकर रिएक्शन दी। कई यूजर्स ने अलग-अलग तरह से अपनी फीलिंग्स साझा कीं हैं। कुछ यूजर्स तो इन जूतों को लेकर कंफ्यूज भी हो गए और कई तरह के प्रश्न कर रहे है। कुछ यूजर्स के लिए ये एक अलग ही एक्सपीरिएंस देने वाले जूते हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि ये जूते सिर्फ एक जोक हैं और इससे अधिक कुछ नहीं।
ये भी पढ़े :
# अनोखा युवक जो 30 साल से बस पत्थर खाकर है जिंदा, चौंका देगी इसके पीछे की वजह
# सिर्फ 20 मिनट में बिक गया एलन मस्क की गर्लफ्रेंड का डिजिटल आर्ट कलेक्शन, कीमत आपके होश उड़ा देगी
# अचानक हिलने लगा पोस्टमॉर्टम के लिए पहुंची डेडबॉडी का हाथ और फिर हुआ चमत्कार
# उत्तर प्रदेश के संभल में निकला अनोखा फरमान, सरकारी कार्यालयों में नहीं पहन सकेंगे जींस और टी-शर्ट
# अनोखी शादी जिसमें महिला ने खुद को ही पहनाई अंगूठी, किया 1 लाख रुपए का खर्चा