एक शापित पेंटिंग जहा लगी वहां हुई तबाही

By: Kratika Fri, 06 Apr 2018 3:20:29

एक शापित पेंटिंग जहा लगी वहां हुई तबाही

हर व्यक्ति के जीवन में कुछ चीजें ऐसी होती है जिसके बारे में वह मानता है कि ये चीजें उसके लिए लकी या अनलकी हैं। वह लकी चीजों को अपने पास रखना चाहता है और अनलकी चीजों से दूरी बनाये रखता हैं। लेकिन अगर कोई चीज पूरी दुनिया के लिए ही अनलकी साबित हो जाए तो कैसा माहोल हो। जी हाँ, ऐसा हुआ है एक पेंटिंग के साथ जिसके लिए यह मन जाता है कि यह पेंटिंग शापित थी और इसकी वजह से कई हादसें हुए हैं। कोई पेंटिंग इस कदर शापित कैसे हो सकती है कि जहां लगाई जाए वहां आग लग जाए और तबाही मचे, पर इस पेंटिंग के बारे में यही कहा गया। आइये हम बताते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी।

cursed painting,the crying boy,weird stories,supernatural powers ,एक शापित पेंटिंग,अजब गजब खबरें,अजब गजब न्यूज़

ये कहानी किसी मामूली चित्रकार की बनाई तस्वीर की नहीं बल्कि इटली के मशहूर चित्रकार जियोवनी ब्रागोलिन की बनाई पेंटिंग की है। रोते हुए एक बच्चे की पेंटिंग, जिसका नाम ही था ‘द क्राइंग ब्वॉय’, को 1985 में ब्रागोलिन ने बनाया था। उन्होंने ये अकेली पेंटिंग नहीं बनाई थी बल्कि इसकी पूरी शृंखला तैयार की थी। देखते ही देखते ये शृंखला मशहूर हो गई और इस खास पेंटिंग की तो 50,000 तक प्रतियां बनाई गईं। शोहरत के बाद शुरू हुआ बदनामी का सिलसिला।
लोगों ने इन पेंटिंग्स को बड़ी संख्या में खरीदा और अपने घरों की दीवारों पर सजाया, लेकिन फिर इन घरों में शुरू हुआ हादसों का सिलसिला। कुछ अखबारों की रिपोर्ट के अनुसार, जिनमें से एक में तो एक अग्निशमन रक्षक का बयान भी शामिल किया गया। इस फायर फाइटर ने दावा किया कि वह करीब 15 घरों में आग लगने पर अपनी टीम के साथ गया। जिस भी घर में वे आग बुझाने जाते, वहां ‘द क्राइंग ब्वॉय’ पेंटिंग मौजूद रहती थी। उसका ये भी कहना था कि घर का सारा सामान जल गया होता था, लेकिन कहीं भी ये पेंटिंग नहीं जली। इस तरह की बातें सामने आने और लगातार इस तरह के हादसे होने की वजह से इस पेंटिंग को शापित माना जाने लगा। लोगों ने इस पेंटिग को घरों में रखना बंद कर दिया।

cursed painting,the crying boy,weird stories,supernatural powers ,एक शापित पेंटिंग,अजब गजब खबरें,अजब गजब न्यूज़

इतना ही नहीं एक अखबार के कहने पर हैलोवीन त्योहार के बोन फायर में सैकड़ों की तादात में इस पेंटिंग की प्रतियां जला दी गईं। संयोग देखिए कि इसके बाद हादसों में भी कमी आने लगी। यानि लोगों ने मान लिया की पेंटिंग वाकई शापित थी और उसको घरों में ना लगाना ही ठीक है। हालांकि अब भी कुछ लोगों के पास ये पेंटिंग होगी और वे सुरक्षित भी हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com