99 साल की उम्र में इस बुजुर्ग ने रचा इतिहास, बोले - ये मेरे जीवन का सबसे अनमोल पल
By: Priyanka Maheshwari Sun, 04 Mar 2018 11:37:01
जिस उम्र में लोग ठीक से खड़े भी नहीं हो पाते है वही 99 साल के ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज कोरोनेस ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसने सभी को आश्चर्य में डाल दिया है। जॉर्ज ने 50 मीटर की फ्रीस्टाइल तैराकी में विश्व रिकॉर्ड के साथ-साथ इतिहास रच दिया है। उन्होंने 104 वर्ष की आयु वर्ग में 50 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी 56.12 सेकेंड में पूरी कर ली।
हालांकि इस प्रतियोगिता में जॉर्ज अकेले प्रतिभागी थे। आयोजकों ने खास तौर पर रिकॉर्ड तोड़ने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इससे पहले ये रिकॉर्ड ब्रिटिश तैराक जॉन हैरिसन के नाम पर था। उन्होंने 2014 में 50 मिटर तैयारी में रिकॉर्ड बनाया था।
जॉर्ज कोरोनेस ने ये रिकॉर्ड 35 सेकेंड के अंतर से ये रिकॉर्ड तोड़ा है। जॉर्ज इस अप्रैल में 100 साल के हो जाएंगे। जॉर्ज ने करीब 60 साल पहले तैराकी छोड़ दी थी। लेकिन उन्होंने 80 साल की उम्र में वापसी की और एक्सरसाइज के तौर पर फिर से तैराकी शुरू की। खेल आयोजकों ने प्रशासनिक निकाय को रिकॉर्ड की सारी जानकारी भेज दी है। जहां इस रिकॉर्ड को आधिकारिक मान्यता दी जाएगी। जॉर्ज ने बताया कि वह युवावस्था में अच्छे तैराक हुआ करते थे, पर समय की कमी के कारण उन्हें तैराकी छोड़नी पड़ी। उन्होंने रिकॉर्ड बनाने के बाद कहा कि यह शानदार पल है। शुरुआती कुछ स्ट्रोक के बाद मैंने अपनी लय कायम रखी। ये मेरे जीवन का सबसे अनमोल पल है, मैं रिजल्ट से बहुत ज्यादा खुश हूं। विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के अहसास ने मुझे फिर से जवान कर दिया है।