Zoom ऐप पर पढ़ाई के दौरान अचानक चलने लगा पोर्न वीडियो, बच्चों के उड़े होश
By: Priyanka Maheshwari Tue, 12 May 2020 5:11:05
दुनिया के ज्यादातर देशों में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लॉकडाउन लगाया हुआ है। ऐसे में सभी शिक्षण संस्थान भी बंद है। बच्चे अपने घरों से ऑनलाइन क्लास की मदद से पढ़ाई कर रहे है। इसके लिए जूम ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन इसी जूम पर क्लास करने के दौरान लंदन में 60 बच्चे उस वक्त घबरा गए जब पढ़ाई के बीच में अचानक से पोर्न वीडियो चलने लगा।
बीबीसी की खबर के अनुसार लंदन में बच्चे जब जूम पर ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे, उसी दौरान हैकर्स ने ऐप पर पोर्न वीडियो चला दिया। उस समय बच्चे और युवा प्रतिभागी जूम ऐप के जरिए फिटनेस क्लास ले रहे थे। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, हैकर की अभी पहचान नहीं हो पाई है लेकिन उसने जूम कॉल का डेटा एक ऑनलाइन पोर्टल से लिया था जहां उसे प्रकाशित किया गया था।
वहीं इस मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि हम प्लायमाउथ सेफगार्डिंग चिल्ड्रन पार्टनरशिप के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और मेरा अनुरोध है कि यदि आप इससे प्रभावित हुए हैं, तो आप आगे आएं और हमें बताएं कि आप कौन हैं ताकि हम आपको आवश्यक सलाह और सहायता प्रदान कर सकें।
इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपने डिवाइस की सुरक्षा सेटिंग्स में बदलाव करने का आग्रह किया है। बच्चों की चैरिटी के लिए काम करने वाली संस्था NSPCC ने मीडिया को बताया कि जूम पर बाल यौन शोषण की एक के बाद एक कई तस्वीरें दिखाई गईं जो बेहद चिंताजनक है।