'स्नेक गर्ल' के नाम से मशहूर ये लड़की, पकड़ चुकी है 1 हजार से ज्यादा खतरनाक सांप
By: Priyanka Maheshwari Mon, 09 Mar 2020 11:23:54
बीए में पढ़ने वाली 19 साल की इस लड़की को लोग 'स्नेक गर्ल' नाम से बुलाते है। इस लड़की ने सिर्फ 6 महीने में ही 1 हजार से ज्यादा सांप पकड़ लिए है। इन सांपों में सबसे खतरनाक माने जाने वाले चिति और नाग सांप भी शामिल है। इस लड़की का नाम मेघा श्रीवास्तव है और जमशेदपुर की रहने वली है। 19 साल की मेघा श्रीवास्तव अब तक कोबरा, करैत, चिति, बेन्डेड करैत सांप को पकड़ चुकी है।
पहले किया सांप के साथ डांस, फिर उतारा मौत के घाट, बनाया TikTok वीडियो
कैसे जागी सांप पकड़ने की इच्छा
मेघा की एक चैनल को देख कर सांप को पकड़ने की इच्छा जागी कि लोग सांप निकलने पर उसको मार देते हैं जो कि गलत है। इसी कारण वह आहत होकर सांपों को बचाने में लगी हैं। जमशेदपुर की रहने वाली मेघा श्रीवास्तव इन सांपों को पकड़ा कर जंगल में छोड़ रही है। बीए में पढ़ने वाले 19 साल की मेघा में लोगों के घर से सांप पकड़ने का अद्भुत जूनून है।
मेघा को जहां से भी कॉल आता है कि सांप निकला है, वो फौरन अपने गुरु छोटू के साथ निकल पड़ती हैं। यह झारखण्ड की पहली लड़की है जो सांपों का रेस्क्यू करती है। हाथों में दस्ताना, पैरों में बूट और हाथों में स्नेक बार लेकर वह अपने मिशन पर निकल जाती हैं। मेघा के छोटू उस्ताद ने उसकी तारीफ करते हुए कहा कि यह लड़की काफी हिम्मत वाली है। सांप को पकड़ने का जूनून मेघा को एक चैनल देख कर मिला है। अब तक मेघा कोबरा सांप, करैत सांप, चिति सांप, बेन्डेड करैत सांप को पकड़ चुकी है।
10 फीट लंबा सांप पकड़ा
मेघा ने हाल ही में बागबेड़ा इलाके से एक धामिन सांप पकड़ा जो करीब 10 फीट लंबा था। एक घर से इस सांप को पकड़ा गया। कुछ दिनों पहले ही मेघा ने एक चिति और करैत सांप को डिब्बे में बन्द किया था। इस तरह इलाके के लोग मेघा को 'स्नेक गर्ल' भी कहते हैं।
सांप पकड़ते वक्त लगता है थोड़ा डर
मेघा ने इस बारे में कहना है कि हमने देखा कुछ लोग सांप निकलने पर उसे मार देते हैं। फिर मैंने इसकी ट्रेनिंग ली और अब तक हम 1000 से ज्यादा सांप को पकड़ चुकी हूं। सांप पकड़ने के वक्त हल्का सा डर तो लगता है लेकिन हमारे जूनून के सामने वो कम पड़ जाता है।
जंगल में गाड़ी को देख जोर-जोर से दहाड़ मारने लगा बाघ, लोग बोले- 'पीछे करो, पीछे करो...' देखे वीडियो