आसमान में दिखी 14 रहस्यमयी रोशनी, लोगों ने कहा- ये उड़न तश्तरी है

By: Priyanka Maheshwari Sun, 06 Oct 2019 1:20:27

आसमान में दिखी 14 रहस्यमयी रोशनी, लोगों ने कहा- ये उड़न तश्तरी है

आसमान में उड़न तश्तरियों के दिखने की खबरें आए दिन हमें सुनने को मिलती है। वही एक बार फिर उड़न तश्तरियों के दिखने की खबर सुर्ख़ियों में है। अमेरिका के उत्तर कैरोलिना में लोगों ने आसमान में तैरती 14 अज्ञात रोशनी देखी है। विलियम गाय नाम के एक व्यक्ति ने समुद्र के बीच समुद्र के बीच दिखी इस रोशनी का वीडियो भी बनाया है। वीडियो में उन्हें कहते सुना जा सकता है, 'देखो आसमान में कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है'। इसके कुछ देर बाद ही वह आगे कहते हैं, 'क्या कोई बता सकता है वो आसमान में क्या है। हम समुद्र के बीच एक नाव पर हैं। यहां आस-पास कुछ भी नहीं है, न ही कोई जमीन का टुकड़ा और न ही कुछ और।

north carolina,alien aircraft,mysterious object found,mysterious light in sky,ufo,william guy ufo,ufo in sky,weird news in hindi ,रहस्यमयी रोशनी,उड़न तश्तरी

नाव पर सवार बाकी लोगों को भी कहते सुना जा सकता है, 'इस तरह की घटनाएं सिर्फ टीवी पर ही देखने को मिलती हैं।' उत्तरी कैरोलिना के तट पर फिल्माए गए इस वीडियो को विलियम ने लगभग एक हफ्ते पहले यू-ट्यूब पर अपलोड किया था। इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं। वीडियो पर कमेंट करने वाले कुछ लोगों ने माना कि यह उड़न तश्तरियों का एक बेड़ा था, जबकि कुछ लोगों के अनुसार, यह सिर्फ आसमान में चमकती रोशनी थी।

उड़न तश्तरी के वजूद को लेकर हमारे दिमाग में हमेशा ही सवाल रहता है। लेकिन कुछ हफ्ते पहले तीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे जिनमें उड़न तश्तरियों को देखा गया था। इस बात की पुष्टि अमेरिकी नेवी ने भी की थी।

north carolina,alien aircraft,mysterious object found,mysterious light in sky,ufo,william guy ufo,ufo in sky,weird news in hindi ,रहस्यमयी रोशनी,उड़न तश्तरी

चूंकि उड़न तश्तरी के वजूद पर हमेशा से सवाल उठते रहे हैं, लेकिन अभी पिछले हफ्ते ही उड़न तश्तरियों के तीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसके बाद अमेरिकी नेवी ने माना था कि वह वीडियो असली था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com